सिधवलिया की खबरें : भरण पोषण राशि नहीं देने के फरार आरोपी  गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : भरण पोषण राशि नहीं देने के फरार आरोपी  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस मे थाने क्षेत्र के पररिया मलिकाना गाँव से भरण पोषण राशि नहीं देने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा संजीव कुमार पासवान ने बताया कि थाने के पररिया मलिकाना गाँव के अजय कुमार पटेल भरण पोषण नहीं देने का फरार आरोपी है, जिसके विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश किया था l परन्तु कुर्की जब्ती के पहले ही पुलिस ने खोरमपुर चौक से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l

 

घर का दरवाजा तोड़ कर लाखों की सम्पत्ति की चोरी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थाने के देवकूली गाँव के एक व्यक्ति के घर अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर लाखों की सम्पत्ति की चोरी कर लिया जिसके आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात्रि देवकूली गाँव के सत्येंद्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ बनारस चले गए थे कि सूनसान पाकर अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर लगभग दस लाख के आभूषण की चोरी कर लिया था l जिसकी थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

प्राथमिक साख सोसाइटी लि. बुचेया की आम सभा आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गाँव स्थित जयराम दास के टोला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे प्राथमिक साख सोसाइटी लि. बुचेया की आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष प्रेम कुमार यादव ने की l आम सभा मे नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अभी ग्राम वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी l वहीं,साख प्रवंधक राहुल कुमार ने हरित कृषि यंत्र यथा, ट्रैक्टर, ट्रॉली सहित अन्य कृषि से संवंधित यंत्रों की जानकारियां दी तथा जन वितरण प्रणाली एवं धन अधिप्राप्ति के विषय मे विशेष जानकारियां देते हुए प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि अगली बैठक मे इसके अलावे अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी l मौक़े ओर,पूर्व अध्यक्ष, अजय राय, सुनील कुशवाहा,राहुल सिंह, टुन्ना पाल,प्रदीप कुमार, डॉ.गणेश राय, शंभू पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे l

 

 

मारपीट का फरार मुख्य आरोपी  गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट का फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार साह ने बताया कि 27 अक्टूबर को थाने क्षेत्र के बुधसी भूमिहारी टोला के अनिल सिंह और राजेश सिंह के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, जिसमे सी ओ के सीमांकन के बावजूद जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा था l जिसमे मुख्य आरोपी अनिल सिंह लगभग दो महीने से फरार चल रहे थे l परन्तु पुलिस ने महम्मदपुर थाने के जोधन मोड पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l

यह भी पढ़े

उसे पुष्पा पसंद है, जरूर देखने आएगा-पुलिस

मौलाना मज़हरुल हक की जयंती पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन

राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से मेधा छात्रवृति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने किया

अनियंत्रित पीकअप की ठोकर से नौजवान की दर्दनाक मौत

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त बैठक 30 दिसंबर को सर्किट हाउस छपरा में होगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!