सिधवलिया की खबरें : वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने से रोष
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने के कारण इनमे रोष व्याप्त है l इनका कहना है कि यदि होली तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे l वार्ड सदस्यों ने मानदेय भुगतान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिधवलिया को आवेदन देकर मानदेय का भुगतान करने की मांग किया है l बताते चलें कि प्रखंड के तेरह पंचायतों के सभी वार्ड सदस्यों के मानदेय का भूगतान तीन वर्ष से लंबित है l जिससे सभी वार्ड सदस्य आक्रोशित हैँ l वार्ड सदस्यों मे पवन गुप्ता,अमरजीत शाही,टुनटुन सिंह, सहित अन्य ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक आवेदन देकर अपने मानदेय के भूगतान की मांग किया है l
सड़क दुर्घटना मे दो महिला सहित ग्यारह व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाने के विभिन्न क्षेत्रों मे सड़क दुर्घटना मे दो महिला सहित ग्यारह व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवालिया तथा ट्रामा सेंटर झझवा मे चल रहा है l घायलों मे महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कुशहर गाँव के संजय कुमार,महम्मदपुर के रवि कुमार,डुमरिया गाँव के सुरजीत बैठा,मंटू कुमार सिधवलिया थाने के बरहीमा के दिलीप कुमार,मंजू देवी,सुपौली के संजीत कुमार, जलालपुर के बब्लू बैठा,जीतेन्द्र कुमार,मंटू यादव, पार्वती देवी हैँ जिनका इलाज चल रहा है l
बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे खड़ी गई बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया जिसका आवेदन बाइक मालिक ने महम्मदपुर थाने मे दिया है l बताते चलें कि महम्मदपुर थाने के करसघाट गाँव के कृष्णा सिंह अपनी बाइक लगाकर प्रखंड कार्यालय मे किसी कार्य के लिए गए कि अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक चोरी कर भाग निकले l कृष्णा सिंह के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
प्रमुख खबरें : लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू फैमिली को झटका, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन
अस्पताल में घुसे हथियारबंद दो अपराधी, एक पकड़ में आया; मरीज की हत्या की साजिश नाकाम
फर्जी सर्टिफिकेट पर 12 साल पहले बने थे टीचर, विजिलेंस की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार