सिधवलिया की खबरें : भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया l मिल के आरक्षित क्षेत्र के कोटवा गांव के प्रगतिशील किसान शम्भू सिंह के खेत मे मिल के गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा अभियान की शुरुआत की गई l इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए संजीव शर्मा ने बताया कि चीनी मिल की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से शरदकाल में गन्ने की वुवाई करना गन्ने की पैदावार बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा विकल्प हो सकता है l
उन्होंने कहा कि इस सीजन में गन्ना बुवाई के साथ सहफसली लगा कर अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकता है l उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र के हिसाब से गन्ना प्रजाति 0238,0118,14201 व 94184 की बुवाई करे.और साथ मे सहफसल ले तो अतिरिक्त आमदनी होगी तथा पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी l उन्होंने कहा कि शरदकालीन गन्ना बुवाई की शुरुआत कोटवा गांव से की गई है तो इस गांव को आदर्श गन्ना गांव बनाया जाएगा l यंहा खेतो का समतलीकरण, बीज उपचार,मिनी डिवाइस ट्रेंच, ओपनर पावर टीलर सहित सभी कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे, जिसका उपयोग किसान कर सकेंगे l इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक मनोज सिंह,सुतीक्षण सिंह आदि उपस्थित थे l
पूर्व विधायक ने सभी प्रखंडो में नल जल योजना ठप होने का मामला उठाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जद यू नेता मंजीत सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त प्रथम अपीलीय प्राधिकार,सारण छपरा के यंहा परिवाद दायर कर जिले के सभी प्रखंडो में नल जल योजना ठप होने का मामला उठाया है l उन्होंने अपने परिवाद में बताया है कि गोपालगंज जिले के चौदहों प्रखंड में नल जल योजना का मोटर,बोरिंग,स्टार्टर खराब होने तथा पाइप लाइन तथा टँकी के फटने के कारण नल जल योजना ठप पड़ा है,जिस कारण जलापूर्ति नही हो पा रही है और लाखों की आबादी को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है l उन्होंने बताया है कि नल जल योजना की आपूर्तिकर्ता द्वारा घटिया सामग्री की आपूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है, और पंचायतीराज ने नल जल योजना की देखरेख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दी है l जिले के सभी बंद पड़े नल जल योजना को शुरू करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग राशि भी आवंटित की गई है, उस राशि का खर्च तो दिखाया गया है परंतु नल जल योजना अभी भी बंद पड़ा हुआ है l साथ ही विभाग द्वारा लगाए गए सरकारी चापाकल भी बंद पड़े हैं, जिसकी मरम्मती के नाम पर पैसे की निकासी कर ली गई परंतु उसे ठीक नहीं करवाया गया, इसकी जांच की मांग की है l
शराब के नशे मे तीन युवकों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने के सदौआ गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे तीन युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कु.सिंह ने बताया कि सिधवलिया थाना के सदौआ गाँव के प्रमोद कुमार,बरौली थाना के बघेजी गाँव के राकेश कुमार व सिवान जिला के जामो थाना के मुसेहरी गाँव के मुन्ना सादिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय भेज दिया l
8.64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने सिधवलिया थाना के सदौआ गाँव मे छापेमारी कर 8.64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कु. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक बरौली थाना के बरौली सिनेमा रोड के लड्डू पटेल के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
अपहर के पूर्व मुखिया नरेन्द्र कुमार वर्मा के छठी पुण्यथिति पर लोगो ने किया याद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपहर में लूट कांड के अप्राथमिकी अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल
सिवान की खबरें : सिसवन बीडीओ ने पैक्सों के मतदान कन्द्रों का किया निरीक्षण