सिधवलिया की खबरें : बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार मे गरीब, असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया l वितरण शिविर की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि इस समय गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए कुल 3 कंबल उपलब्ध कराए गए थे l कड़ाके की ठंड के कारण उक्त सभागार मे 30 जरूरतमंद लोगों को कंबल पंचायत सचिवों के पहचान पर किया गया l पुनः और कंबल आने पर अन्य जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा l मौक़े पर, पंचायत सचिव, प्रखंडकर्मी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
शराब बेचने के आरोप मे दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के रामपुर गांव मे छापेमारी कर पूर्व मे शराब बेचने के आरोप मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पूर्व के फरार आरोपी रामपुर गाँव के दीपक नट एवं कृष्णा नट को पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छ: व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र मे अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छ: व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज ट्रामा सेंटर झझवा मे छ्ल् रहा है l सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहीमा एन एच 27 पर गन्ने के ट्रैक्टर के चपेट में आने से बरहीमा के बाइक सवार एक युवक मनोज कुमार घायल हो गया । वहीं, महम्मदपुर थाने के खोरमपुर एन एच 27 पर दो बाइकों की टक्कर में पांच व्यक्ति घायल हो गए l घायलों विपीन दास, मंजु देवी, समसुदीन अंसारी, रजिया बेगम, मुमताज है। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर झझवा में चल रहा है।
यह भी पढ़ें
जंगल के अंदर बनाए गए गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सली रच रहे थे बड़ी साजिश
कामयाबी – लक्जरी कार से 193 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर फरार
बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल
क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?
ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक