सिधवलिया की खबरें : पोखरा में डूबने से बच्चें की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने के बसंतछपरा गाँव के एक पोखरे मे खेलने के दौरान पैर फीसलने के कारण डूबने से एक बच्चें की मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
बता दें कि बृहस्पत्तिवार को बसंतछपरा गाँव के संतोष पाण्डेय का दस वर्षीय पुत्र अंश कुमार अपने दोस्तों के साथ अपने घर से महज दो सौ गज दूरी पर स्थित पोखरे के समीप खेल रहा था कि पोखरे मे पैर धोने गया और पैर फिसल गया l जिससे वह डूब गया l
इस घटना को देखकर दोस्तों ने गाँव मे जाकर बताया , परिजन एवं परोसी दौड़ कर गए और पानी से बाहर निकाला l तब तक उसकी मौत हो गई थी l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
वहीं, एकलौते पुत्र की मौत से माँ लक्ष्मी देवी, दादी कृष्णा देवी, पिता संतोष पाण्डेय, दादा शत्रुघन पाण्डेय एवं बहन आराध्य का रो रो कर बूरा हाल है l
बिजली की तार काटने वाले दो चोर गये जेल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने महम्मदपुर क्षेत्र बांसघाट मसूरिया गाँव के चंवर मे दो चोरों के द्वारा काटे गए बिजली के तार के मामले मे गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि बांसघाट मसूरिया गाँव मे तार काटने के मामले मे सारण जिले के मशरख थाने के डुमरसन बंगरा गाँव के अवध कुमार और मठिया गाँव के नवरतन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
बता दें कि मंगलवार की रात्रि मे महम्मदपुर थाने के बांसघाट मसूरिया गाँव के चेवर मे दो गिरफ्तार चोर सहित पांच चोर विजली का तार काट रहे थे कि ग्रामीणों ने दो गिरफ्तार चोरों को पिटकर पुलिस को सौंप दिया और तीन चोर भागने मे सफल हो गए थे l
शराब के नशें में दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बरहीमा और बिशुनपुरा गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बिशुनपुरा गाँव के अर्जुन बैठा और बरहीमा गाँव के दुबारा रामलेख महतो के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
4 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के रामपुर नेटुआ टोली मे छापेमारी कर 4 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं, शराब बेचने का अज्ञात आरोपी भागने मे सफल हो गया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि रामपुर नेटुआ टोली मे देशी बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
स्लुईस गेट बंद नहीं करने का मुखिया ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गंडक नदी के मुख्य बांध (सारण तटबंध) का पक्की कारण हो रहा है,जिसमे डुमरिया एवं करसघाट पंचायत के बीच स्युलिस गेट है जिसे बंद नहीं करने का आवेदन जिलाधिकारी,गोपलगंज को करसघाट पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ़ मुन्ना कुंवर ने दिया है l
उन्होंने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को दिये आवेदन मे कहा है कि सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया एवं करसघाट पचांयत भारी बारिस मे जलजमाव एवं सुखाड़ का भी सामना करते हैँ, मगर इस मुख्य बाँध मे स्युलिस गेट होने के कारण जलजमाव एवं सुखाड़ से किसानों की इस समस्या का निदान हो जाता है l
उन्होंने अपने आवेदन मे कहा है कि सारण तटबंध का चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य होने के कारण स्युलिस गेट बंद हो सकता है l जिसके कारण सिधवलिया प्रखंड के करस घाट और डुमरिया के लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है l मुखिया मुन्ना कुंवर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि बांधों पर बने स्युलिस गेट को बंद नही करने देने की सुलिस गेट को बंद नही किया जाय एवं मिट्टी से हुए जाम को हटवाया जाय l
पी डब्ल्यू आई राकेश कुमार राव की विदाई समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के सिधवलिया रेलवे इंजीनियरिंग कार्यालय के प्रांगण मे स्थानांतरित पी डब्ल्यू आई राकेश कुमार राव की विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे श्री राव को अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई l समारोह मे आईओडब्ल्यू अरविन्द कुमार ने कहा कि श्री राव के कार्यकाल मे रेलवे के सभी कार्य संतोषप्रद होते आ रहे हैँ तथा रेलवे कर्मचारियों के प्रति इनका काफी सहयोगात्मक रवैया रहा है l समारोह मे वर्तमान आईओडब्ल्यू राजीव रंजन, जेई बब्लू कुमार,ट्रॉली मैन अवधेश साह,ब्रजेश कुमार संतोष, गजेंद्र सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर विदाई दी l
कार का नंबर प्लेट बदलकर चम्पारण की तरफ जा रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरिया पुल के समीप एन एच 27 पर वाहन जाँच के दौरान कार का नंबर प्लेट बदलकर चम्पारण की तरफ जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया एवं कार को जप्त कर थाने लाई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डुमरिया पुल के समीप थानाध्यक्ष राजा राम ने पुलिस बल के साथ वाहन जाँच कर रहे थे कि गोपालगंज से चम्पारण की तरफ नंबर प्लेट बदलकर एक कार से हरियाणा के जिंद जिले के नरवाना थाना के अलीपुरा गाँव के रोहित एवं गुरमीत राजबीर जा रहे थे कि पुलिस ने शक के आधार पर कार की जाँच की l
कार का नंबर बदला हुआ पाकर पुलिस ने उक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी की एवं न्यायालय मे भेज दिया l वहीं, पुलिस ने कार को जप्त कर थाना लाई l
यह भी पढ़े
राम जानकी पथ के निर्माण से इलाके में आएंगी समृद्धि,सीओ ने किया निरीक्षण
पुलवामा शहीद जवानों का शहादत दिवस के अवसर पर निकल गया कैंडल मार्च
मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल