सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर में सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर गोविंद दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के महम्मदपुर में हुए जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंच से कुछ हीं दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है।
महम्मदपुर चौक से सभा स्थल तक कई जगह गेट बनाए गए हैं। सीएम की चुनावी सभा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। बैकुंठपुर, सिधवलिया, महम्मदपुर, बरौली सहित जिले के कई थानों के पुलिस पदाधिकारी चुनावी सभा में सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
हेलीपैड पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सीएम की चुनावी सभा दोपहर पौने बारह बजे शुरू होने की संभावना है। जदयू कार्यकर्ताओं मैं कम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिख रहा है। कार्यकर्ता चुनावी सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। बता दें कि 25 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य स्तरीय नेताओं के चुनावी सभा का सिलसिला शुरू हो गया है।
टीबी रोगी को गोद लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत समयदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम तथा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने टीबी के एक एक रोगी को गोद लिया l इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम ने बताया कि उनके द्वारा टीबी के एक रोगी बिट्टू कुमार तथा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने एक रोगी सद्दाम हुसैन को गोद लिया है l दोनो रोगियों को अस्पताल से दवा दिया जाता है l वंही अब उनके खाने की हर सामग्री चावल,दाल, स्वाबिन आदि प्रत्येक माह दिया जाएगा l मौक़े पर अन्य चिकित्सकर्मी उपस्थित थे l
शराब के नशे में सात लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
महम्मदपुर उत्पाद थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब के नशे में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया l उत्पाद पुलिस ने महम्मदपुर लाला टोला के उमेश प्रसाद तथा उपेंद्र राम,मांझागढ़ सुरेंद्र कुमार चौरसिया, पानापुर के अशोक कुमार चौरसिया,जोगियार के संतोष कुमार,बखरौर के टुन्ना कुमार तथा शेर के झूलन मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया.
वाहन के चपेट में आने से युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
सड़क दुर्घटना में बुंचेया गांव का एक युवक बुरी तरह घायल हो गया l बुंचेया गाँव का मनोज कुमार मांझी किसी काम से महम्मदपुर थानाक्षेत्र के काशी टेंगराही गया था, वह अपनी बाइक से वापस अपने घर बुंचेया लौट रहा था कि एन एच 27 पर झँझवा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया l ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर झँझवा पहुँचाया , जंहा से बेहतर इलाज के लिए चिकित्स्कों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l
बुंचेया से एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के बुंचेया से एक वारंटी को गिरफ्तार किया l पुलिस ने बुंचेया गाँव में छापेमारी कर एक वारंटी शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
सीवान जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा चौक पर गस्ती के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l सिधवलिया थाने के जमादार अमीर आलम ने पुलिस बल के साथ गस्ती कर रहे थे कि एक बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश की l शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार को रोक कर जाँच किया गया तो बाइक चोरी की निकली l बाइक सवार युवक महम्मदपुर थाने के सलेहपुर के संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जब्त कर लिया तथा पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक संजीव को न्यायालय में भेज दिया l
थाना परिसर पर लगाए गए जानता दरबार में चार मामले का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर पर लगाए गए जानता दरबार में चार मामले का निष्पादन किया गया।सीओ ने बताया कि जानता दरबार में सिधवलिया में चार मामले की सुनवाई की गई ।जिसमें तीन का निष्पादन किया गया वहीं महम्मदपुर में दो मामले की सुनवाई हुई ।जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया ।इस प्रकार छह मामले में से चार मामले का निष्पादन किया गया वहीं दो मामले के निष्पादन के लिए अगली तारीख निर्धारित की गई ।जनता दरबार में सीओ प्रीति लता के साथ महम्मदपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिधवलिया थाना अध्यक्ष हरे राम, अंचल कर्मी कृष्ण कुमार के साथ अन्य कर्मी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, सभी नवादा और गया के निवासी
2 आशिको संग होटल के बाथरूम मे थी महिला डॉक्टर.. पति ने परिवार सहित मारा छापा
भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन
मधुबनी में सनकी शख्स ने पत्नी-सास और 2 बेटियों को मार डाला, दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान