सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उच्च विद्यालय शाहपुर,सिधवलिया के खेल के मैदान मे स्काउट गाइड के तहत छात्र छात्राओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l पूरे प्रशिक्षण दिवस के अंतराल मे भारत स्काउट गाइड जिला इकाई गोपालगंज के जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बच्चों को आत्म रक्षा के गुर, सड़क सुरक्षा,प्राथमिक उपचार, नारी सशक्तिकरण, आपदा की घड़ी मे बचाव तथा एकता के प्रतीक एवं अनुशासन सहित अन्य गुरों को बताया एवं सिखाया गया l
साथ ही, संयोजक आयुक्त रवि कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करा कर भारत माता की झांकी,सात शहीद,झिझिया,पर्यावरण संरक्षण, तथा अंध विश्वास सहित अन्य कार्यकर्मों के भाव को दर्शाया गया l प्रस्तुति मे उन्होंने प्रशिक्षित छात्र छात्राओं द्वारा छठ महापर्व, प्रेम एवं एकता का प्रतीक तथा स्वच्छता पर झांकी का भी आयोजन किया गया l
उन्होंने, प्रशिक्षित बच्चों के द्वारा आदर्श विवाह,दहेज प्रथा पर रोक, नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,पल्स पोलियो, मतदाता जागरूकता, कृष्ण सुदामा मिलन जैसे अन्य कार्यकर्मों के भाव नृत्य व गायन की प्रस्तुति कराकर दर्शकों एवं श्रोताओं से तालियां बटोरी l मौक़े पर एच एम दिव्या सिंह, मनोज कुमार, शिक्षकों मे विनय कुमार, बिनोद कुमार,अवधेश कुमार,वसीम अहमद,नेहा कुमारी,जाग्रति कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
[
उत्पाद पुलिस ने शराब के नशे में आठ व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने माधोपुर, बरौली, माझागढ़, महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने के विभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि माधोपुर थाने के महम्मदपुर निर्मल टोला के पुनीत साह,सिधवलिया थाने के दंगसी गाँव के मंजीत कुमार,अमित कुमार,महम्मदपुर थाने के माधोपुर गाँव के अखिलेश मांझी,माझागढ़ थाने के मिश्रौलिया गाँव के बाल्मीकि प्रसाद, तथा बरौली थाने मुग़ल बिरइचा गाँव के ब्रजकिशोर साह, कल्याणपुर गाँव के बादशाह राम और धनू राम को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
चोरों ने दरवाजे से बाइक चोरी कर लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के बुधसी गाँव के एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने उनके दरवाजे से चोरी कर फरार हो गए जिसका आवेदन महम्मदपुर थाने मे दी गई है l बता दें कि बुधसी गाँव के मनोज सिंह की हीरो स्पेलेंडर बाइक उनकी चाचा की लड़की के शादी समारोह मे दरवाजे पर लगा कर समारोह संभाल रहे थे कि मौका पाकर अज्ञात चोरों ने बाइक चुराकर चम्पत हो गए l मनोज सिंह के दिये आवेदन के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
दो चोरी की बाइक के साथ दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सिधवलिया स्थिति चीनी मिल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो चोरी की बाइक के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी महम्मदपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर के टुनटुन सिंह उर्फ बलिराम सिंह तथा अशोक गिरी है l बता दें कि सिधवलिया थाने के पुलिस दरोगा राजा राम को
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर दोनो को पकड़ लिए l पुलिस दोनो के माध्यम से अब बाइक चोरों के गिरोह का पता लगाने में जुटी है l बताया जा रहा है कि इनका लम्बा नेटवर्क है l गिरफ्तार दोनो आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्ता्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में छापेमारी कर दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने थानाक्षेत्र के सुरहिया गांव में छापेमारी कर एक वारंटी मुकेश कुमार तथा रामपुर में छापेमारी कर एक वारंटी अनुज पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि
पांच चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कर रहा है प्रशिक्षित