सिधवलिया की खबरें : एनएच पर वाहन चालकों ने नये कानून के विरोध में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के डुमरियाघाट स्थित एन एच 27 पर बस एवं ट्रक चालकों ने नए कानून का विरोध जोरदार तरीके से जताया। विरोध प्रकट करते हुए बस व ट्रक चालकों ने एनएच 27 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित कर दिया। इससे लंबी दूरी के यात्री व मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप हो गया। सुबह दस बजे से डुमरियाघाट पुल होकर गुजरने वाले वाहनों की आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया।
मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारन्, पश्चिमी चंपारण सहित अन्य इलाकों से गन्ने से लदी गाड़ियां सिधवलिया चीनी मिल तक नहीं पहुंच सकी। इससे चीनी मिलों में गन्ने का अभाव की समस्या उत्पन्न होने लगी। सड़क जाम की सूचना मिलते ही महम्मदपुर एवं बैकुंठपुर पुलिस डुमरियाघाट पुल पर पहुंच गई l ट्रक एवं बस चालक सरकार के ने नियमों का विरोध जता रहे हैं। चालकों का कहना था कि सरकार नए नियम को वापस ले। जब तक सरकार नियम में परिवर्तन कर इसे वापस नहीं लेती है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद दोपहर एक बजे सड़क जाम हटाया गया। उसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका। मौके पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमीत कुमार साह, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के महम्मदपुर चौक पर छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि थाने क्षेत्र के कटेया खास के बीरबल नट एवं सिवान जिले के जामो थाना के लालाहाता गाँव के शिबू सिंह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
शराब बेचने के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के हसनपुर गाँव मे छापेमारी कर पूर्व के शराब बेचने के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि हसनपुर गाँव के कपूरचंद महतो से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया l
बंध्याकरण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे परिवार नियोजन के तहत बध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह छिकित्स पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने किया l शिविर मे बरौली के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार पासवान ने नौ महिलाओं का वंध्याकरण किया गया l मौक़े पर, चिकित्सा कर्मी लाल महम्मद,विजय राय, लक्की सिंह सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l
अलग अलग स्थानों पर जमीनी विवाद में मारपीट में आठ व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के चांदपरना गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे बजरंगी सिंह एवं चंदन सिंह बताए जाते हैं l वहीं दूसरी ओर बलिछापर एवं शाहपुर गांवो मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पांच महिला सहित छ: व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे बलिछापर के शमशुद्दीन अंसारी,फिरोज खातून, शाहपुर के ऐसा खातून,हबीबूल खातून,नजमा खातून तथा सलमा खातून हैं l
यह भी पढ़े
बसंतपुर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंस सदस्यो ने दिया आवेदन
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित पूजित अक्षत को ले कलस यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
BPSC से चयनित शिक्षकों को वेतन के लिए भरना होगा गूगल शीट,क्यों?
अमनौर प्रखण्ड प्रमुख तथा उप प्रमुख के बिरुद्ध बीडीसी सदस्यों ने अविष्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन
नए साल पर करोड़ों का चिकन-मटन खा गए बिहार में लोग,कैसे?
मशरक की खबरें : महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जन्मदिन पर मशरक में कार्यक्रम