सिधवलिया की खबरें : बढ़ रही ठंड और पछ्या हवा के कारण मानव के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी परेशान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड और पछ्या हवा के कारण मानव के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी परेशान है ।बेजुबानों की परेशानी का आलम यह है कि वे आग व गर्मी की खोज में अत्र तत्र भटक रहे है। कही आग मिल जा रहा है तो बेजुबानों का पैर अनायास ठिठक जा रहा है । बुझे आग की राख से गर्मी प्राप्त करने के लिए उसे कुरेद कर उसमें बेजुबान बैठ रहे हैं या उसके समीप जाकर बैठ रहे हैं ।जिससे कि उन्हें इस कड़ाके की ठंड में थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन राहत मिल सके ।
ठंड के कारण सबसे ज्यादा हलकान है तो बेजुबान जानवर। बढ़ते ठंड के कारण मवेशी का खान-पान में तो कमी आई है। दूध उत्पादन पर भी व्यापक असर पड़ा रहा है ।ठंड के कारण मवेशी पूरे दिन सिमट कर रह रहे हैं और ढंग से नहीं खा पी रहे हैं। जिस कारण उनके दूध उत्पादन पर असर पड़ रहा है वही हाल आवारा जानवर कुत्ते बिल्ली बंदरों का है ।जो ठंड में इधर-उधर भटक कर जैसे तैसे समय काट रहे हैं।
गन्ने के नए दर पर्ची पर अंकित किये जाने से किसानो मे खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया में स्थित भारत सुगर मिल्स द्वारा अपने खरीद पर्ची पर गन्ने के नए दर को अंकित किया जाने लगा है l जिससे किसानो मे खुशी की लहर जगी है l बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा विगत दिनों गन्ने उत्तम और मध्यम प्रभेद के मूल्य में 20 रुपये तथा निम्न प्रभेद में 15 रुपये की वृद्धि की गई थी l मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि उत्तम और मध्यम प्रभेद 335 की जगह अब 355 रुपए प्रति क्विंटल, जबकि निम्न प्रभेद 285 की जगह 300 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है l
उन्होंने बताया कि मिल पेराई सत्र से अभी तक का जो डिफर मनी है, वो तीन से चार दिन के अंदर किसानों के खाते में भेज दी जाएगी l श्री खन्ना ने बताया कि 22 जनवरी तक 60 दिनों के अंदर मिल ने 32 लाख 77 हजार 900 क्विंटल गन्ने की पेराई कर 3 लाख सात हजार 850 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है l उन्होंने बताया कि अब तक 107 करोड़ 48 लाख रुपए का गन्ना खरीदा जा चुका है,जबकि दस जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का 84 करोड़ 79 लाख का भुगतान किसानों के खातों में भेजा जा चुका है l वहीँ रेट बढ़ने और शीघ्र भुगतान मिलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई l कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने किसानों से साफ,सुथरा और ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है l
ठंड में स्कूल खुलने के बाद स्कूल में पहुंच रहे बच्चो का हाल बुरा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण जहां जन-जीवन अस्त व्यस्त है वहीं ठंड में स्कूल खुलने के बाद स्कूल में पहुंच रहे बच्चो का हाल बुरा है ।ठंड के बावजूद बच्चे स्कूल तो आ रहे हैं ।लेकिन ठंड के कारण आंख और नाक से पानी निकल रहा है ।आधे अधूरे गर्म कपड़े पहने बच्चे जैसे-जैसे ठिठुर कर विद्यालय पहुंच रहे हैं। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरौर में पहुंचे एक छात्र चेतना सत्र में ही गिरकर बेहोश हो गया। छात्र का नाम नवीन कुमार पिता जितेंद्र कुमार पडित का पुत्र है जो बखरौर गांव का रहने वाला है।बेहोश हुए छात्र सातवीं क्लास में पढ़ता है ।चेतना सत्र के दौरान स्कूली छात्र के बेहोश होने के कारण स्कूल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। बाद में शिक्षकों ने स्कूली छात्र का प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के उपरांत बताया की ठंड के कारण बच्चा बेहोश हुआ था ।जिसका इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है ।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी दो स्कूलों में स्कूली छात्र गिरकर बेहोश हुए हैं। लगातार बढ़ रहे ठंड के कारण विशेषकर बच्चे और बूढ़ों पर कहर बरपा रहा है।
मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव में हुई मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए।घायलो में गुड्डू राय, शम्भू राय और सुंदरी कुवर है।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।घटना का कारण जमीन विवाद है।
यह भी पढ़े
वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने सुभाष बाबू की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
रामनगर में कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
रसोई गैस सिलेंडर के फटने से पक्का मकान हुआ क्षति ग्रस्त
मशरक में महाराणा प्रताप चौंक से लखनपुर गोलम्बर तक हटेगा अतिक्रमण, दी गई चेतावनी