सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया और सूरहिया गाँव मे सोलह व्यक्तियों ने अवैध रूप से टोका लगाकर विजली का कनेक्शन लेने के आरोप मे विद्युत् कनीय अभियंता महम्मद दानिस ने सिधवलिया थाने मे प्राथमिकी कराई है l बता दें कि बुचेया के सुशीला देवी, द्रोपदी देवी,राधिका देवी,गौरव मिश्रा,फुलकुमारी देवी,रमेश राम,प्रमोद पाण्डेय,शिवजी सिंह,दीपक मिश्रा, धर्मेंद्र यादव , सूरहिया सहित सोलह व्यक्तियों ने अवैध रूप से टोका लगाकर विजली का कनेक्शन किया है, जिसके आरोप मे उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कनीय अभियंता म. दानिस के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
हिस्सेदारी को लेकर दो भाईयों में हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सुपौली गाँव के अशोक पटेल ने अपने दो भाइयों को हिस्सा नही देने एवं मांगने पर मारपीट करने के आरोप मे सिधवलिया थाने मे प्राथमिकी कराई है l अपने दिये आवेदन मे कहा है कि मेरे भाई अरविन्द पटेल और ध्रुव पटेल ने मेरे हिस्से की जमीन नही दिया है तथा माँगने पर दोनो मिलकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया है l पुलिस ने अशोक पटेल के दिये बयान के आधार पर दोनो व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों कार्यकर्ता
स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शुभारंभ
प्रेमी संग शादी रचाने को ट्रेन से गायब हुई थी युवती
Raghunathpur: डॉक्टर राणा मनीष ने FMGE परीक्षा पास कर हासिल किया मेडिकल का लाइसेंस
एक लंबी शृंखला है राष्ट्रवादी इस्लामिक विचारकों की……
इसीलिए कहते हैं…हारिए न हिम्मत..बिसारिए न राम!