सिधवलिया की खबरें : बाल्मीकी बाराज से भारी मात्रा मे पानी छोड़े जाने के कारण कई गांवों में आया बाढ़
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बाल्मीकी बाराज से भारी मात्रा मे पानी छोड़े जाने के कारण सिधवलिया और महम्मदपुर थाने के सलेमपुर,हसनपुर,सलेहपुर,बंजरिया,रमपुरवा, टोंडसपुर सहित विभिन्न गांवों मे बाढ़ की भयावह स्थिति बनते नजर आ रही है l छड़की बांधों के निचले हिस्से के लोग ऊँचे स्थान पर शरण लिए हुए हैँ l वहीं, इस भयावह स्थिति के मददेंजर जिले के आला अधिकारियो की आवाजाही तेज हो गई है l
रविवार की बीती रात्रि जिला पदाधिकारी मकशुद आलम सहित कई जिले के अधिकारी प्रखंड के बंजरिया स्थित विद्यालय मे आकर शिविर से संवंधित आवश्यक निर्देश दिये l
वहीं, बंजरिया शिविर मे राहत सामग्रियो का वितरण तथा किचेन भी शुरु कर दिया गया है l वहीं,सलेमपुर सहित अन्य जगहों पर पुलिस प्रशासन और अन्य पदाधिकारी भी छड़की बाँध को बचाने मे लगे है l सोमवार को बंजरिया स्थित विद्यालय पर बने राहत शिविर मे चुस्त दुरस्त व्यवस्था करने मे अंचल पदाधिकारी प्रीतिलत्ता ने एड़ी चोटी एक कर दी हैँ l
शराब मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के सरेया पहाड़ गाँव मे छापेमारी कर पूर्व के शराब के मामले मे फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि सरेया पहाड़ के श्रवण कुमार से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया ।
यह भी पढ़े
ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष तथा सरपंच. पंडित अजय त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे
गया स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से भारी मात्रा नगदी किया बरामद। जांच में जुटी पुलिस
मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी बने सांसद प्रतिनिधि, नेताओं ने दी बधाई
सुप्रसिद्ध कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न