सिधवलिया की खबरें : पूर्व विधायक व जद यू नेता मंजीत सिंह ने गोपालगंज से पटना की बस चलाने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व जद यू नेता मंजीत सिंह ने गोपालगंज से पटना( भाया महम्मदपुर, मशरख )जाने के लिए सरकारी बस सेवा की मांग की है l उन्होंने परिवहन बिभाग के सचिव संजय अग्रवाल को एक मांगपत्र सौंपा है, जिसमे पूर्व विधायक ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोपालगंज से महम्मदपुर,मशरख होकर पटना जाने के साथ ही बीमा कम्पनियों द्वारा राज्य भर में सड़क दुर्घटना में मरे व्यतियों के मुआवजा नही देने की भी बात उठाई है l उन्होंने कहा है कि राज्य भर में बिहार मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण दावा के आदेश के बाद भी बीमा कम्पनियों द्वारा दुर्घटना पीड़ितों और मृतकों के आश्रितों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा रहा है और 16 विभिन्न बीमा कम्पनियों द्वारा 80 मामलों के 3.96 करोड़ रुपये का भुगतान नही किया जा रहा है lउन्होंने बीमा कम्पनियों से आश्रितों को अतिशीघ्र मुआवजे की भुगतान कराने की मांग की l
6 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के राम पुर गाँव मे छापेमारी कर 6 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि रामपुर के बाबूद्दीन दीवान को 2 लीटर देशी एवं जैनुद्दीन मियां को 4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया l दोनो आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने पिपरा गाँव मे छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया l पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ललन सिंह को पीपल पत्तों में आकृति उकेर दी जन्मदिन बधाई
पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की जयंती मनायी गयी
मशरक की खबरें : महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर हड़कंप
सीवान : रघुनाथपुर नवादा की बेटी मिनी पटेल ने जीता स्वर्ण पदक
सीवान में छात्र ने एक अंडा अधिक खा लिया तो हेडमास्टर ने पीट पीटकर कर दिया बेहोश
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उद्देश्य है सभी के लिए पौष्टिक आहार
मरम्मत के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिये क्या पहल की गई है?
सपिंड विवाह क्या है और इसे लेकर क्यों विवाद है?