सिधवलिया की खबरें : लहसून लदी ट्रक में ट्रक के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौआ हाई स्कूल के नजदीक एन एच 27 पर एक चलती हुई लहसून लदी ट्रक में ट्रक के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे सड़क पर अफरा, तफरी का माहौल बन गया l सूचना पाकर पहुँची थाने की पुलिस व फायर विग्रेड के दस्ते ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया l प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लहसून लदी ट्रक हरियाणा से असम जा रहा थी कि रास्ते मे सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौआ हाई स्कूल के नजदीक एन एच 27 पर शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई l आग की लपटों को देख ड्राइवर ने एन एच 27 के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी , और ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई l सूचना पाकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिधवलिया थाने को दी l मौक़े पर पहुंचे दरोगा राजा कुमार महम्मदपुर थाने से दमकल की गाड़ी के साथ पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l
श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया शिव मंदिर परिसर में होने वाले सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई । गाजे बाजे व हाथी घोड़े के साथ निकली कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरु होकर सरेया पहाड़, बलरा, हसनपुर मठिया,चांडाल चौक, डेरवा होते हुए सलेमपुर घाट पर पहुंची, जहां गंडक नदी से कलश में वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ जलबोझी किया गया। इस दौरान कलश यात्रा मे शामिल श्रद्धालु जय हनुमान, जय श्री राम, जय बजरंग बली , हर हर महादेव के नारे व जयकारे लगा रहे थे ।
कलश यात्रा गंडक नदी से जलबोझी कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुचने के साथ बैदिक मंत्रोउच्चार के बीच सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत की गई।महायज्ञ की शुरुआत होते ही आसपास के गांवो में भक्तिमय वातावरण बनने लगा है।महायज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महायज्ञ में मानस मधुकर एवं मानस मंदाकिनी वैदेही शरण का प्रवचन का आयोजन होगा ।
अयोधय से आए रामलीला मंडली द्वारा रामलीला होगा ।बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल तमाशा व मेले का आयोजन किया गया है। कलशयात्रा में समिति के अध्यक्ष सह प्रमुख पति नरेंद्र तिवारी, अनुज तिवारी, रामेश्वर पांडे , प्रशांत तिवारी,दीपक कुमार सहनी, सरोज गिरी, विनय , अशोक,हरिशंकर, बच्चा तिवारी, पप्पु कुशवाहा, संजीव कुमार , सहित कई लोग शामिल थे।
शराब के नशे मे गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के आठ गांव के युवकों को शराब के नशे मे गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवकों में शेर के निलजाम हुसैन ,विलचनराम ,बखरौर गांव के रंजीत साह,दिनेश प्रसाद, महम्मदपुर जद्दी गांव के सुभाष प्रसाद, करसघाट गांव के उपेंद्र सिंह,झंझवा गांव के अविनाश सिंह ,मिथिलेश कुमार, राजकुमार महतो ,पिपरा गांव के धनंजय माझी ,लरौली गांव के मुन्ना प्रसाद, बुचेया गांव के अनूप कुमार और राजेश कुमार है ।जिसे पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
बच्चों के लिए जीवन कौशल एवं सामाजिक कौशल की शिक्षा
हीट स्ट्रोक से बचाव को मशरक सीएचसी में बैठक आयोजित, बनी रणनीति
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता देने के लिए मुझे दें रिकार्ड वोट : रविशंकर प्रसाद
बच्चों के लिए जीवन कौशल एवं सामाजिक कौशल की शिक्षा
एक सौ दस लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाज को धर दबोचा