सिधवलिया की खबरें : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरहिया में चेतना सत्र के दौरान छात्रा हुई अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरहिया में सोमवार को एक स्कूली छात्रा चेतना सत्र के दौरान विद्यालय में गिरकर बेहोश हो गयी। जिससे कुछ देर के लिए विद्यालय में अपरा तफरी मच गई ।बताया जाता है कि सुरहिया गांव की चांद महम्मद की 7 वर्षीय बेटी सपना खातून अपने ही गांव के विद्यालय में दूसरी वर्ग की छात्रा है। जो अन्य दिनों की भांति सोमवार को विद्यालय में पढ़ने गयी थी।
लेकिन जैसे ही वह चेतना सत्र में अन्य स्कूली छात्राओं के साथ खड़ी हुई उसे चक्कर आने लगा और वह गिरकर विद्यालय में ही बेहोश हो गयी। यह देख कुछ देर के लिए विद्यालय में अफरातफरी मच गई। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार करा कर स्कूली छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया जहां स्कूली छात्र का इलाज चल रहा है ।
स्कूली छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टर आर के सिंह ने बताया कि छात्रा ठंड लगने के कारण बेहोश हो गई थी। अभी उसकी स्थिति नियंत्रित है ।ठंड से बच्चों का बचाव जरूरी है ।वही शीतलहर और कुहासे के बीच संचालित हो रहे विद्यालयों को लेकर अभिभावकों में भी विद्यालय प्रबंधन व पदाधिकारी के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।
650 ग्राम गांजा साथ गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के घोघरहा गांव में छापेमारी कर 650 ग्राम गांजा साथ गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम भगवान राय है ।जो स्वर्गीय मुखलाल राय का पुत्र है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी कर गांजा साथ तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही।पुलिस तस्कर से बरामद गांजा के बारे में पूछताछ कर रही है ।
यह भी पढ़े
भारतीय खिलौना उद्योग की स्थिति क्या है?
सीवान के रघुनाथपुर में मुखिया ने कृषि समन्वयक को पीटा
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या में अपने ही लोगों से विस्फोट करवा सकती है भाजपा- राजद विधायक
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक छुट्टी पर क्यों गए?
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार होगा सात हजार किलो का प्रसाद ‘राम हलवा’