सिधवलिया की खबरें : बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जीविका दीदियों ने रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय सिधवलिया से जीविका दीदियों द्वारा रैली निकाली गई l बेटी है अनमोल उपहार,बेटियों को मत रखो निरक्षर,बेटियां ही बनेगी अफसर के नारों के साथ जीविका दीदियों की रैली महम्मदपुर थाना परिसर होते हुए महम्मदपुर चौक तक पहुंची l रैली के माध्यम से बेटियों के पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध भी लोगो को जागरूक किया गया l रैली के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार,महम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी चल रहे थे l
आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे दो महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजुरिया उपाध्याय टोला गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे दो महिला घायल हो गई, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे पूनम कुमारी और अनिता देवी हैं l
शराब के नशे मे एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर डेरवा गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा अयोध्या नाथ तिवारी ने बताया कि छोटेलाल महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
लोहिजरा गाँव मे छापेमारी कर चार व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के लोहिजरा गाँव मे छापेमारी कर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l दरोगा सतिभा कुमारी ने बताया कि लोहिजरा के राहुल कुमार,बादल कुमार और महम्मद हुसैन को न्यायालय मे भेज दिया गया l
अयोध्या जा रहे तीर्थयात्रियों का जत्था सिधवलिया पहुंचा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
दरभंगा के अहिल्या से डंडी करते अयोध्या जा रहे तीर्थयात्रियों का जत्था आज जिले के सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया घाट पहुँचा l बताते चलें कि दरभंगा के अहिल्या से लभगभ आधा दर्जन तीर्थयात्री विजया दशमी के दिन से दंड करते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं जो होली तक अयोध्या पहुंचगे और श्रीराम लला का दर्शन करेंगे l दंड यात्रियों में कामेश्वर कुमार मिश्र,जगतमाता अवंतिका मिश्र,बबलू मिश्र,गोविंद व्रमहचारी, करण कुमार और विंदेश्वर साह शामिल है l
यह भी पढ़े
सीवान जिले के प्रखण्ड प्रमुखों ने जनसुराज के प्रति आस्था जताया
क्या भिखारी ठाकुर का जन्मदिवस 18 दिसम्बर है ?
अदभुत बा ‘भिखारी ठाकुर’ के संसार
जानना जरूरी है – गुरुद्वारे में शादी का ड्रेस कोड ! लहंगा नहीं, सिर्फ ये जोड़ा पहन सकेंगी दुल्हनें