सिधवलिया की खबरें : नवनिर्वाचित अध्यक्षों की अध्यक्षता कार्यकारणी सदस्यों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया,करसघाट तथा बुंचेया पैक्सों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों की अध्यक्षता में बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यकारणी सदस्यों की बैठक गुरूवार को हुई। जिसमे बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को समिति के व्यवसाय, संचालन और उसके आगे बढ़ाने के विषय मे जानकारी दी गई l
वहीं, बीसीओ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को धान अधिप्राप्ति को जल्द से जल्द पूरा करने के लक्ष्य पर काम करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के कारण धान अधिप्राप्ति में थोड़ा विलंब हुआ है जिसको अतिशीघ्र पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम करना है l डुमरिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयश्री प्रसाद यादव,करसघाट में उषा देवी और बुंचेया में प्रेम कुमार यादव ने अध्यक्षता की l
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के रामपुर सदौवा गांव के समीप एन एच 27 पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बूरी तरह घायल हो गया l मृतक यादोपुर थानाक्षेत्र के खास मकसूदपुर गांव का मुसाफिर प्रसाद का पुत्र शिवकुमार है, जबकि घायल भी उसी गांव का शिवकुमार है ल दोनो एक ही नाम से जाने जाते हैँ l घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम दोनो एक बाइक पर सवार होकर गांव से मोतिहारी की तरफ जा रहे थे कि रास्ते मे सिधवलिया थानाक्षेत्र के रामपुर सदौवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी l इस भीषण टक्कर में जहाँ बाइक चालक शिवकुमार की मौत हो गई वहीं, पीछे बैठा युवक शिवकुमार बूरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज बरौली स्वास्थ केंद्र में चल रहा है l घटना की खबर पाकर सिधवलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l घटना के बाद एन एच पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था और आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया था l
लूटकांड के एक नामजद आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव से लूटकांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी इसी गांव का यूसुफ अली है ल दरोगा राजा राम ने बताया कि सरैया नरेंद्र गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय में भेज दिया l
कलशयात्रा के साथ रुद्रमहायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गांव में भव्य कलशयात्रा के साथ आज से रुद्रमहायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल में कथा वाचन के लिए मंच बनाया गया है तथा बड़े यज्ञशाला का निर्माण करवाया गया है l यज्ञ के आयोजनकर्ता गोपालदास जी महाराज ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी l उन्होंने बताया कि यज्ञ में प्रतिदिन 14 दिसंबर तक अयोध्याजी से पधारे कथावाचक पंडित श्री निर्भयानन्द जी के द्वारा शिवमहापुराण की कथा का श्रवण कराया जाएगा l यज्ञ में झूले भी लग रहे हैं जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे l
यह भी पढ़े
चंडीगढ़ से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, टोरंटो, शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए फ्लाइट
आपके पति पहले की तरह रोमांटिक हो जाएंगे,कैसे?
उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला!
महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
झारखण्ड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई