सिधवलिया की खबरें : बरहीमा टोल टैक्स के पास वाहनों की जाम लगने से नवजात की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के बरहीमा टोल टैक्स के पास वाहनों की लगी जाम से एक नवजात की मौत हो गई ।मामला सिधवलिया थाना बरहीमा गांव का है ।बताया जाता है कि बरहीमा गांव प्रसव पीड़िता गरिमा पांडेय की प्रसव पीड़ा शनिवार शुरू हुई, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज ले जा रहे थे । गोपालगंज जाने के क्रम में बरहीमा टोल टैक्स पर वाहनों की लगी लंबी लाइन लगी थी और प्रसव पीड़ित का दर्द थमने का नाम नही ले रहा था। प्रसव पीड़िता के बढ़ते दर्द को देख परिजन टोल प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा के पास जाकर अपनी समस्या बताई।
जिसके बाद राजीव कुमार शर्मा ने कृष्ण मोहन मिश्रा से बात कर गाड़ी निकालने की बात कही वहीं दूसरी तरफ कृष्ण मोहन मिश्रा ने राजीव कुमार शर्मा से अनुमति लेकर टोल टैक्स पार करने की बात कहीं ।दोनों के टाल मटोल से प्रसव पीड़ित महिला घंटे पर बरहीमा टोल टैक्स के पास छटपटाती रही ।बाद में एनएच पर वाहनों की लगी जाम हटने के बाद परिजन प्रसव पीड़िता को लेकर गोपालगंज पहुचे ।
जहां पर एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान प्रसव पीड़िता ने एक मृत बच्चों को जन्म दिया।जो महिला की पहली संतान था। मृत बच्चे को देख बच्चों की मां साथ परिजन टोल टैक्स के कर्मियों पर अधिकारियों पर दोष लगाते हुए थाने को लिखित आवेदन दिया है ।यह आवेदन प्रसव पीड़िता के भसुर सोनू कुमार पांडे के बयान पर दर्ज कराई गई है ।
जिसमें टोल टैक्स प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा और कृष्ण मोहन मिश्रा सहित अन्य कर्मियों को आरोपित किया गया है ।थाना अध्यक्ष हरे राम ने कहा कि इस मामले में पुलिस गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सड़क किनारे घास चर रहे बकरा को जबरन कार में लाद रहे चार चोर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के मंगलपुर गाँव के पेट्रोल पम्प के समीप एक महिला सहित तीन व्यक्तियों ने एक घास चर रहे बकरा को जबरन अपनी कार मे लादने के दौरान पहुंची थाने की पुलिस ने चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया एवं बकरा को थाना लाई ।
बताते चलें कि मंगलपुर गाँव के पास पेट्रोल पम्प के समीप एक बकरा घास चर रहा था कि कार पर सवार उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले के फरिंदा थाने के जगदीशपुर गाँव के कमला अहमद,जीतेन्द्र,हसनराजा और बारी फतमा मिलकर हत्या करने के नियत से बोके को कार मे चढ़ा रहे थे ।
तबतक ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और थाने की पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दल बल के साथ पहुँच कर चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया तथा बकरे को थाना लाए ।
उच्चकों ने इक्कीस हजार रूपये उड़ाये
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सिधवलिया स्टेट बैंक से इक्कीस हजार रुपए की निकासी कराकर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति से दो उचकों ने बात मे उलझा कर रुपए ले चम्पत हो गए l
बताते चलें कि सिवान जिले के जामो थाने के तालीमापुर गाँव के धर्मनाथ सिंह सिधवलिया स्थित स्टेट बैंक से 21 हजार रुपए की निकासी करा कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि दो उचकों ने हॉस्पिटल रोड के किनारे विद्यालय से मात्र सौ गज की दूरी पर उन्हें रुकवा कर हाल चाल पूछने लगे । उनकी बातों मे उलझकर उन्होंने फंस गया एवं दोनो उचके रुपए लेकर फरार हो गए l
यह भी पढ़ें
गिनती शुरू: 13 जनवरी, 2025 को नागबंधम से ‘रुद्र’ से मिलने के लिए तैयार हो जाइए
छपरा थावे रेलखंड पर एस एच 73 पर मशरक में बनेगा आरओबी
सेवानिवृत सैनिक के घर में लाखों की चोरी
मुख्यमंत्री का प्रगति यात्रा या आतंक यात्रा : माले
Zudio की फ्रेंचाइजी, 38 लाख का बड़ा ‘खेल’, एमपी पुलिस ने बिहार पहुंचकर किया गेम ओवर
भारी मात्रा में गांजा और चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, बैंकॉक से लेकर आई थी गया
कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में नया हेडक्वार्टर तैयार,15 जनवरी को होगा उद्घाटन
देवर के अफेयर में पागल चाची ने मासूम भतीजे की कर दी हत्या, हैरान कर देगी पूरी कहानी
बीआरपी कुबेर हत्याकांड का मुख्य शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार
98 वी पुण्य तिथि पर कालजयी शायर शाद अजीमाबादी को श्रद्धांजलि