सिधवलिया की खबरें : आंगन में सोई नौ माह की बच्‍ची को जंगली जानवर लेकर भागा, जांच में जुटी पुलिस

सिधवलिया की खबरें : आंगन में सोई नौ माह की बच्‍ची को जंगली जानवर लेकर भागा, जांच में जुटी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के  महम्मदपुर थानाक्षेत्र के काशी टेंगराही गांव में एक नौ माह की बच्ची को आँगन मे सुलाए जाने के बाद सुनसान पाकर एक जंगली जानवर ( भेड़िया ) उठा ले गया l इस घटना की सूचना पाकर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने डॉग स्कवायड की टीम ने देर शाम तक खोजी ,मगर बच्ची का पत्ता नही चला l

प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशी टेंगराही गांव के प्रेमसागर कुमार की पत्नी मधु कुमारी अपने नौ माह की बच्ची को शनिवार के दोपहर के बाद तेल का मालिस कर घर के आँगन मे सुलाकर अन्य काम मे लग गई l इसी दौरान सुनसान पाकर घर मे कोई जंगली जानवर घुसा और बच्ची को उठाकर घर के पीछे की तरफ से भाग गया l

जब घटना की जानकारी घरवालों को लगी तो घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया l जानवर के काटने के कारण बच्ची के खून के धब्बे घर के पीछे की तरफ पाए गए l परिजनों ने घटना की सूचना महम्मदपुर थाने को देने पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया l

टीम के काफी खोजबीन करने के बाद भी देर शाम तक बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया l घटना के बाद बच्ची की माँ मधु देवी का रो रो कर बुरा हाल है l गांव वालों का कहना है कि भेड़िया गांव में कई चक्कर लगा चुका है l थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लोगो से अपील किया कि अपने बच्चों को जानवर से सुरक्षित रखे और अकेला नहीं छोड़े तथा दिख जाने पर पुलिस को सूचित करें l

 

दीपावली को लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने पटाखा छोड़ने को लेकर चलाया जन जागरूकता

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया,महम्मदपुर सहित सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र मे जिला अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे अग्निशमन विभाग ने शरीर एवं आंख को बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया l महम्मदपुर थाना का अग्नि शमन दस्ता ने बताया कि आप निम्न गुणवत्ता वाला पटाखा न खरीदें,जो लाइसेंसी हो l

खुले जगह पटाखे जलाएं तथा आग की आपात स्थिति के लिए पानी हमेशा अपने पास रखें l उन्होंने बताया कि आग से संबंडित चोटों तथा जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र का प्रयोग करें तथा पटाखे जलाते समय बच्चों के निगरानी हमेशा एक होशियार व्यक्ति को रखें, एक साथ कई पटाखे न जलाकर एक ही जलावें l

अग्नि शमन दस्ता ने अग्नि से संवंधिक कई उपाय बताते हुए कहा कि आग लग जाय तो 7485805810,7485805811 पर सूचना दें ताकि आग से बचाव की जाय तथा बचाव के सुझाव दिये जायँ l अग्निशमन दस्ते मे सिपाही रवी कुमार एवं विकास कुमार रंजन शामिल थे l

यह भी पढ़े

 

कार्यकर्ता के बदौलत ही 2025 का विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी : संदेश महतो

इजरायली अटैक के बीच ईरान में पुलिस काफिले पर बड़ा हमला, गोलीबारी में 10 अधिकारियों की मौत

चलती ट्रेन से युवक-युवती ने नदी में लगाई छलांग, दोनों की मौत

बेलागंज विधानसभा में चौतीस साल से लगातार बिहार सरकार द्वारा दी जा रही विकास राशि का हो रहा है बंदरबांट – श्रवण कुमार

भारत के सभी राज्यों में गौध्वज प्रतिष्ठित करके 3 नवम्बर को काशी पधारेंगे शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

राष्ट्रीय जनता दल ने संगठन को मजबूती देने हेतु नियुक्त किए 6 प्रखंड अध्यक्ष

Leave a Reply

error: Content is protected !!