सिधवलिया की खबरें : श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स परीक्षा में महम्मदपुर के नौ छात्र सफलता पायी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय, पटना के सौजन्य से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स- 2024 का रिजल्ट बृहस्पत्तिवार को जारी हुआ जिसमे वर्ग 7 से वर्ग 10 के छात्रों मे सिधवलिया प्रखंड के आर पी पब्लिक स्कूल महम्मदपुर के कुल नौ छात्र- छात्रा अच्छा अंक लाकर जिले मे प्रखंड का नाम रौशन किया है l
बिहार राज्य भर के निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं की इस परीक्षा मे आर पी पब्लिक स्कूल,महम्मदपुर जिले भर मे नौ छात्र छात्राओं के जारी रिजल्ट के अनुसार, यह निजी विद्यालय जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है l
जिले भर के विद्यालयों मे यह विद्यालय के सर्वाधिक छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैँ l सर्वाधिक छात्र छात्राओं के इस सर्वश्रेष्ट परिणाम आने पर प्रखंड के कई बुद्धिजीवियों ने बच्चों एवं विद्यालय परिवार को बधाइयाँ दी हैँ l बधाइयाँ देने वालों मे, राघव पांडेय, निदेशक आनंद कुमार पाण्डेय, डॉ. राहुल कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, राजेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता सहित अन्य लोग हैँ l
अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर 7.380 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सिधवलिया थाने क्षेत्र के बिशुनपुरा गाँव के अजय कुमार को 7.380 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया तथा सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के मेघवार गाँव के वीरेंद्र रावत को शराब के नशे मे गिरफ्तार किया l दोनो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया
यह भी पढ़े
नौ लाख के लागत से बनने वाले खेल मैदान का हुआ शिलान्यास
होली क्रॉस स्कूल, दरभंगा में 30वां वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पंचायत आरटीपीएस की कार्यों का किया समीक्षा
आज जो हुआ वो कल्पना के परे- शिवराज सिंह चौहान
200 देशों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विमोचित हुई डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र की पुस्तक
जनशिक्षा के अपर सचिव ने अमनौर बीआरसी का किया औचक निरीक्षण