सिधवलिया की खबरें : पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है.प्रखंड के बारह पैक्सो के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए.बारह पैक्सो के लिए अध्यक्ष पद के लिए कुल 44 नामांकन तथा सदस्य पद के लिए कुल 142 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. शेर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए चार और सदस्य पद के लिए नौ लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
वंही बखरौर पैक्स में अध्यक्ष के लिए तीन और सदस्य के लिए नौ,जलालपुर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्य के लिए तेरह, लोहिजरा पैक्स में अध्यक्ष के लिए तीन और सदस्य के लिए नौ,बुंचेया पैक्स में अध्यक्ष के लिए दो और सदस्य के लिए तेरह, बुधसी पैक्स में अध्यक्ष के लिए आठ और सदस्य के लिए नौ, काशी टेंगराही में अध्यक्ष के लिए पांच और सदस्य के लिए 20,महम्मदपुर पैक्स में अध्यक्ष के लिए चार और सदस्य के लिए 17,कुशहर पैक्स में अध्यक्ष के लिए पांच और सदस्य के लिए बारह, डुमरिया पैक्स में अध्यक्ष के लिए चार और सदस्य के लिए तेरह, करसघाट पैक्स में अध्यक्ष के लिए तीन और सदस्य के लिए छह तथा अमरपुरा पैक्स में अध्यक्ष के लिए दो तथा सदस्य के लिए बारह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नामंकन के बाद दाखिल किए गए नामांकन पत्रों के जांच का कार्य चल रहा है.
जलालपुर पैक्स अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होना लगभग तय
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
विगत चुनाव की तरह इस बार भी जलालपुर पैक्स अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होना लगभग तय माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जलालपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामांकन निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय राय ने ही किया है. इसलिए ये माना जा रहा है कि अजय राय निर्विरोध निर्वाचित होंगे.उल्लेखनीय है की अजय राय विगत तीन बार से लगातार जलालपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो रहे हैं और ये चौथी बार भी उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.2009 और 2014 के हुए चुनाव में इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुँवरबली राय को हराकर अध्यक्ष बने थे.जबकी 2019 में इनके खिलाफ कोई नॉमिनेशन नही पड़ा था जिस कारण 2019 में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. एक बार पुनः इस बार भी जलालपुर पैक्स से एक मात्र नामंकन होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. ऐसा होने पर अजय राय सिधवलिया प्रखंड में लगातार चार बार निर्वाचित होने का गौरव हासिल करेंगे.
शराब के नशे मे छ: व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने बैकुंठपुर, सिधवलिया और बरौली थाने के विभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा एक व्यक्ति के पास रखी 180 मिली. अंग्रेजी शराब भी बरामद किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैकुंठपुर थाने के गम्हारी गाँव के केदार राम,हमीदपुर गाँव के रंजीत राम,सिरसा गाँव के टुनटुन शर्मा,फैजुल्लाहपुर गाँव के मोहन राम तथा सिवान जिले के बसंतपुर थाने के जलालपुर गाँव के महेश पंडित एवं बरौली थाने के रुपनछाप के राकेश महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बुचेया गाँव मे छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया l दरोगा संजय पासवान ने बताया कि बुचेया के वारंटी व्यास महतो से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक