सिधवलिया की खबरें : गुरु कृपा के बिना इस जगत में कुछ भी संभव नहीं

सिधवलिया की खबरें : गुरु कृपा के बिना इस जगत में कुछ भी संभव नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

शिव ही गुरु है,और गुरु कृपा के बिना इस जगत में कुछ भी संभव नहीं है l गुरु ही अंधकार मे ज्ञान का प्रकाश देता है l उक्त बातें प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गांव में आयोजित रुद्रमहायज्ञ सह शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन प्रवचन देते श्री निर्भयानन्दजी महाराज ने कही l उन्होंने कथा के सार में बताया कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी बड़ा होता है, शिव सम्पूर्ण ब्रम्हांड के गुरु हैँ, शिव कृपा के बिना पूरे ब्रहांड में कुछ भी संभव नहीं है l उन्होंने कहा कि गुरु के साथ साथ माता,पिता भी मनुष्य के जीवन के पालक हैँ तथा बिन गुरु और माता पिता की आज्ञा से मनुष्य को कुछ भी नही करना चाहिए l माता पिता और गुरु का अनादर करने वाले सदैव नर्क के भागी होते हैं l उसके पहले कथा के शुरू में स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने अंगवस्त्र से कथा प्रवक्ता को समान्नित किया तथा ब्यासपीठ और कथा प्रवक्ता का पूजन कर कथा का शुभारंभ किया l मौक़े पर,राकेश सिंह,अंकित,हरिनंदन पंडित,शिवचंद पंडित,विनय सिंह सहित अन्य श्रोता उपस्थित थे l

 

दो पक्षों ने कराई मारपीट की प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव में दो पक्षो में हुई मारपीट के चार दिनों बाद सिधवलिया थाने में दोनो पक्षो से अलग,अलग प्राथमिकी कराई है l पहली प्राथमिकी जंगबहादुर यादव की पत्नी मिंता देवी ने प्राथमिकी कराई है जिसमे दरवाजे पर कूड़ा फेकने से मना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है l कराई गई प्राथमिकी में शोभा देवी,अमरजीत यादव,गीता कुमारी,गौतम यादव,नीतू देवी, लालसा देवी, सरस्वती देवी तथा नरेश यादव को नामजद किया गया है l वहीं, दूसरे पक्ष से अमरजीत कुमार यादव की पत्नी नीतू कुमारी ने प्राथमिकी कराई है जिसमे निजी जमीन पर मिट्टी डालने से मना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है l कराई गई प्राथमिकी में मुकेश यादव,जंग बहादुर,चंदन यादव,मंजीत कुमार,संदीप कुमार, विक्की कुमार,शैलेश यादव तथा पवन कुमार को नामजद किया गया है l पुलिस दोनो पक्षों की प्राथमिकी कर मामले की जाँच कर रही है l

 

सड़क दुर्घटना में  स्‍वच्‍छताकर्मी की मौत

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थानाक्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप एन एच 27 पर भीषण सड़क दुर्घटना में जंहा करसघाट के एक स्‍वच्‍छताकर्मी की मौत हो गई, वंही पूर्वी चंपारण के एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई l मृतक महम्मदपुर थानाक्षेत्र के करसघाट पंचायत के पकड़ी गांव के वकील राम का पुत्र लक्ष्णदेव राम और पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र के रामबाण मलाई टोला गांव के हरिचन्द्र सहनी का पुत्र धीरज कुमार है l महम्मदपुर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया l घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है पूर्वी चंपारण के धीरज कुमार सोमवार की सुबह बाइक से गोपालगंज जा रहे थे कि उसी लाइन में आ रही अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी lजिससे धीरज कुमार बाइक समेत लगभग सौ मीटर की दूरी पर खेत मे जा गिरे, उसी क्रम में करसघाट के स्वक्षताकर्मी लक्ष्णदेव राम कूड़ा उठाकर रॉड पार कर रहे थे कि उसी वाहन ने उन्हें भी टक्कर मार दिया l आनन फानन में स्थानीय मुखिया मुन्ना कुँवर ने दोनो को ट्रामा सेंटर झंझवा पहुंचाया गया l जहाँ चिकित्सको ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया और लक्ष्णदेव राम को गोपालगंज रेफर कर दिया l गोपालगंज से भी लक्ष्णदेव राम को गोरखपुर रेफर कर दिया गया l जंहा इलाज के क्रम में लक्ष्णदेव राम की मौत हो गई l
लक्ष्णदेव राम की मौत से पूरा परिवार सदमे में है पत्नी सुन्दरपति देवी और चार बेटों का रो रो कर बुरा हाल है l पत्नी सुन्दरपति देवी पति की मौत से बार बार बेहोश होकर गिर जा रही है l
स्वक्षताकर्मी लक्ष्णदेव राम की मौत पर स्थानीय मुखिया मुन्ना कुँवर ने शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से सरकार की तरफ से मिलने वाला मुआवजा अतिशीघ्र देने की मांग की है l उन्होंने कहा कि इनका परिवार असहाय है l जिला प्रशासन अतिशीघ्र मुआवजा दें ताकि परिवार भरण पोषण की व्यवस्था कर सके l

 

नशे में चार पांच व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न गांवो से शराब के नशे में चार पांच को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के रेवतीथ से अन्नू कुमार और नवीन कुमार सिधवलिया थाने के खजुरिया से अजित कुमार महतो तथा माधोपुर थाने के महम्मदपुर नीलामी से बंटी कुमार, तथा बरौली थाने के जाफर टोला गाँव से जयप्रकाश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l .

 

बेस्ट ऑफ टीचर का अवार्ड वितरण

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

जिले के गोपालगंज अम्बेडकर भवन के प्रांगण मे जिले के प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर असोशिएशन के सौजन्य से बेस्ट ऑफ टीचर का अवार्ड वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने गीत संगीत, नृत्य, हास्य प्रसंग की प्रस्तुति की l तदोपरान्त जिले के प्राइवेट स्कूलों के निदेशकों के द्वारा चयनित शिक्षकों को अवार्ड वितरण का कार्यक्रम किया गया l वितरण कार्यक्रम मे नेशनल प्रेसीडेंट शमाइल अहमद ने सिधवलिया एस सी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों यथा, पुरुषोत्तम कुमार, राजीव कुमार तथा प्रदीप पटेल को इंग्लिस, विज्ञान एवं मैथ विषयों मे उत्कृष्ट कार्य करने आ अवार्ड का वितरण किया l वितरण कार्यक्रम मे निदेशक रंजन श्रीवास्तव,,फैज अहमद, डॉ.एलोरा नंदी, विकास वैभव सहित अन्य सभी लोग उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

दस्तारबंदी को लेकर जलसा का हुआ आयोजन, 11 हाफिजों पहनायी गयी पगड़ी

छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए

तंजीम-ए- इंसाफ के राज्य सम्मेलन की सफलता की तैयारियों की गयी समीक्षा

देश भर में अनोखे सगाई की हो रही है चर्चा,पढ़े पूरी खबर

बिहार के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली 

मोतिहारी में  अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार

राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!

कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!