सिधवलिया की खबरें : नामांकन के पहले दिन बारह पैक्सो के लिए अध्यक्ष पद के सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड मे सोमवार को शुरू हुए नामांकन के पहले दिन बारह पैक्सो के लिए मात्र अध्यक्ष पद के सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया l जिसमे बुधसी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन और सदस्य पद के लिए 14 नामांकन दाखिल हुए l पहले दिन हुए नामांकन में बुधसी पैक्स से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, युवा नेता राहुल सिंह सहित दो महिला प्रत्याशी अंजू देवी और रोशनी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया l
वंही जलालपुर पैक्स से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय राय ने नामांकन दाखिल किया l वंही, डुमरिया पैक्स से पूर्व मुखिया विनय यादव के भाई जय श्री प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया l अमरपुरा पैक्स से सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार समर्थकों के साथ पहुंचे युवा नेता रवि कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया l
नामांकन बुधवार तक ही होना है l ऐसे में मंगलवार और बुधवार को कई दिग्गज प्रत्याशियों का नामांकन होगा l
वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन कर चालान पर्ची का प्रथम इंडेंट जारी किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत शुगर मिल सिधवलिया में पेराई सत्र 2024-25 हेतु डिप्टी यूनिट हेड विनोद सिंह एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना संजीव शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन कर चालान पर्ची का प्रथम इंडेंट जारी किया गया l कार्यपालक अध्यक्ष विकास चन्द्र त्यागी ने बताया कि गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर शत प्रतिशत कैलेंडर पर आधारित चालान पर्ची निर्गत की जाएगी तथा चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों से स्वच्छ ताजा जड़ पत्ती अगोला साफ कर चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने के लिए अपील किया है l
कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने कहा की प्रथम दिन गन्ना पेराई के लिए एक लाख एक हजार हजार कुंतल का इंडेंट पर्ची निर्गत की गई है l जिससे किसान भाई अपना खूंटी गन्ना चीनी मिल में समय से आपूर्ति करके अपने खेतों में गेहूं की बुवाई कर सकें और चीनी मिल प्रबंधन किसानों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए कृत संकल्पित है l इस मौके पर वी आर एस मिश्रा महाप्रबंधक गन्ना विकास,नीरज सिंह आईटी हेड,मनोज सिंह कैन मैनेजर रामायन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे l
आर्केस्ट्रा संचालको के यंहा छापेमारी कर दस नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मुक्ति केंद्र नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी पूजा प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार की अहले सुबह सिधवलिया, महम्मदपुर तथा बैकुंठपुर थानाक्षेत्रों में आर्केस्ट्रा संचालको के यंहा छापेमारी कर दस नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया l तथा सिधवलिया से दो आर्केस्ट्रा संचालको को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार संचालक मुजफ्फरपुर के सुनील कुमार राय उर्फ बाबू साहब तथा सिधवलिया थानाक्षेत्र के शेर टोला भोजहट्टा के नँदजी यादव है l
राष्ट्रीय बाल सरक्षंण आयोग नई दिल्ली निर्देश पर यह कार्यवाही के दौरान संस्था द्वारा मिशन मुक्ति फाउंडेशन को गुप्त सूचना दी गई थी कि सिधवलिया थानाक्षेत्र में निशा आर्केस्ट्रा में पश्चिम बंगाल से लाकर नाबालिग लड़कियों से जबरन आर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा है और उनके साथ मारपीट की जा रही है l सूचना के सत्यापन के लिए सारण के नारायणी सेवा संस्थान के कोआर्डिनेटर अखिलेश सिंह को भेजा गया तो सूचना सत्य पाई गई तथा पुलिस अधीक्षक गोपालगंज को टीम की सहायता के लिए पत्र लिखा गया l
पुलिस ने एक टीम गठित किया जिसमे डीएसपी पूजा प्रसाद,मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू केंद्र दिल्ली के जांच अधिकारी अक्षय पांडेय तथा अखिलेश सिंह को छापेमारी के लिए नियुक्त किया गया l टीम द्वारा सिधवलिया, महम्मदपुर तथा बैकुंठपुर के आर्केस्ट्रा केंद्रों पर छापेमारी कर दस नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया l लड़कियों ने बताया कि निशा आर्केस्ट्रा के संचालक द्वारा मारपीट किया जाता है और बिना पैसा दिए जबरन काम करवाया जाता है l
नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ जुटी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों की भारी भीड़ जुटी l पूर्व मुखिया निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया l बुंचेया पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए युवा नेता प्रेम कुमार यादव, बखरौर के पूर्व मुखिया विनोद सिंह ने भी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया l
शेर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव,लोहिजरा के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामानुज प्रसाद श्रीवास्तव, कुशहर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय कुशवाहा,डुमरिया के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंकर राम, महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय, करसघाट की उषा देवी तथा काशी टेंगराही ने नामांकन पत्र दाखिल किया l
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को बारह पैक्सो के नामांकन के लिए 26 अध्यक्ष पद और 23 सदस्य पद कुल 49 नामांकन पत्र दाखिल किए गए l
यह भी पढ़े
लोक संस्कृति की झांकी पुष्कर मेले में जीवंत होती है
बाराबंकी की खबरें : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उपजिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश
देवउठनी एकादशी की पूजा हुई संपन्न,अब बजेगी शहनाई
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने किया विकास कार्यों की समीक्षा
विभागीय स्तर पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस के लिए किया गया प्रस्तावित
आपने शेख अली के गुमटी पर कब्जा क्यों किया-सुप्रीम कोर्ट
लोक संस्कृति की झांकी पुष्कर मेले में जीवंत होती है