सिधवलिया की खाबरें : शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के महम्मदपुर चौक पर छापेमारी कर शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा मोहन कुमार निराला ने बताया कि पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर थाने क्षेत्र के भवानीपुर गाँव के सिनोध पासवान के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया ।
शराब के नशे मे दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बरहीमा गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l दरोगा चंदन कुमार ने बताया कि माझागढ़ थाने के मधुसरेया गाँव केविनोद कुमार यादव तथा कोइनी गाँव के कृष्ण कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया कलिटोला गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले मे दोनो पक्ष ने सिधवलिया थाने मे दोनो पक्ष के 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी कराई है l थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो पक्ष के छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
बताते चलें कि बुधवार की सुबह जमीनी विवाद मे बुचेया कलिटोला के विजय राय और हरेंद्र राय के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए l इस मामले मे सिधवलिया थाने की पुलिस ने विजय राय के बयान पर हरेंद्र राय,महेश राय,सुनील राय सहित ग्यारह लोगो तथा हरेंद्र राय के बयान पर पारस राय,संतोष राय,विजय राय सहित
ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो पक्षों से पारस राय,संतोष राय,विपिन राय,विकास राय,महेश राय तथा सुनील राय को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l वहीं, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है तथा गंभीर रूप से घायल साधु राय का इलाज गोरखपुर मे चल रहा है l
यह भी पढ़े
भागलपुर में दवा व्यापारी हत्या को लेकर बंद रही दवा दुकानें
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 42 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
घर में घुस कर चोरों ने आभूषण समेत हजारों रुपये मूल्य की सम्पति चुरा ली
अपराधियों ने सत्ता पक्ष के जदयू नेता की गोली मारकर की हत्या
मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश
हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ एलइपी किट का वितरण,छात्रों में खुशी
भारत और फिजी में जीवंत लोकतंत्र की परम्परा है : राष्ट्रपति मुर्मु