सिधवलिया की खबरें : टेम्पू से 86.4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के गाँव मे छापेमारी कर 86.4 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक टेम्पू को जप्त कर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मंगोलपुर के सड़क पर छापेमारी की गई। जिसमे सिवान जिले के आंदर थाने के आंदर कोड़ेला गाँव के परमहंश ठाकुर को 86.4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया तथा टेम्पू को जप्त किया गया l
चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बरहीमा टोल टैक्स के पास वाहन जाँच के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि टोल टैक्स के पास वाहन जाँच किया जा रहा था कि पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर थाने के संग्राम पुर बरई टोला गाँव के नीरज कुमार व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l ज्ञात हो उक्त बाइक की चोरी की प्राथमिकी सिवान जिले के बड़हरिया थाने मे वर्ष 2023 मे की गई है l
यह भी पढ़े
नए साल पर फेक करेंसी वाली गैंग का भंडाफोड़, मदरसे की आड़ में छापे जा रहे थे 100-500 के नकली नोट
मशरक की खबरें : कचरा प्रबंधन को वितरित किया ठेला व डस्टबिन
चौपाल लगाकर सारण एसपी ने शराब के दुष्प्रभाव की दी जानकारी , दिलाई शपथ
सिसवन की खबरें : घुरघाट मठिया में आठ फुट का अजगर मिला
क्या चीन निर्मित छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान भारत के लिए सिर दर्द है?
Raghunathpur: विश्व हिंदी दिवस को मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ” वाराणसी में होंगे सम्मानित