सिधवलिया की खबरें : पहले दिन बारह पैक्सो के लिए मात्र अध्यक्ष पद के सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड मे सोमवार को शुरू हुए नामांकन के पहले दिन बारह पैक्सो के लिए मात्र अध्यक्ष पद के सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया l जिसमे बुधसी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन और सदस्य पद के लिए 14 नामांकन दाखिल हुए l
पहले दिन हुए नामांकन में बुधसी पैक्स से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, युवा नेता राहुल सिंह सहित दो महिला प्रत्याशी अंजू देवी और रोशनी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया l वंही जलालपुर पैक्स से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय राय ने नामांकन दाखिल किया l
वंही, डुमरिया पैक्स से पूर्व मुखिया विनय यादव के भाई जय श्री प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया l अमरपुरा पैक्स से सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार समर्थकों के साथ पहुंचे युवा नेता रवि कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया l
नामांकन बुधवार तक ही होना है l ऐसे में मंगलवार और बुधवार को कई दिग्गज प्रत्याशियों का नामांकन होगा l
दो गुटों में कहासुनी होते खूनी संघर्ष हो गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थानाक्षेत्र के ब्रजकिशोर हाल्ट पर पूर्व के विवाद को ले दो गुटों में कहासुनी होते खूनी संघर्ष हो गया और दोनो तरफ से जमकर चाकूबाजी की गई, जिसमें दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए l घायल युवक मंगोलपुर के सुरेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार और महम्मदपुर के राजेश सिंह का पुत्र रितिक कुमार बताए जा रहे हैं l
दोनो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है l मनीष कुमार को पेट पर और माथे पर चाकू लगा है जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ उसके बाद चिकित्सको ने हालत गम्भीर देख गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया l वंही रितिक कुमार का इलाज महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ, जंहा से हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने मोतिहारी रेफर कर दिया l घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व में दोनो गुटों में विवाद चल रहा था l
उसी विवाद को लेकर सोमवार को दोनो गुटों से पंद्रह,बीस की संख्या में युवक ब्रजकिशोर हाल्ट के समीप जमा हो गए और दोनो गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई l इस विषय मे महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनो पक्ष से दो युवक घायल है जिनका इलाज चल रहा है l आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी l
यह भी पढ़े
हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर
बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?
कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज