सिधवलिया की खबरें : जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के दूसरे दिन भी ग्रामीणों मे दहशत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना के शेर गाँव मे मवेशियों के लिए चारा काटने गई महिला पर जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के दूसरे दिन भी ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त है l डरे सहमे ग्रामीण रात भर लाठी डंडे एवं टॉर्च लेकर जगराता करते रहे l वहीं, दूसरे दिन वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की खोज करते रहे,परन्तु कहीं भी किसी प्रकार की पहचान चिन्ह नही मिला l
वन विभाग के प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर खेत मे शाकाहारी जानवर या सूअर के पैरों के चिन्ह देखे गए हैँ l ऐसी कोई खतरनाक जानवर के पैरों के चिन्ह नही मिले हैँ l उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सचेत व सावधान रहने की अपील की गई है l
ज्ञात हो कि शनिवार को शेर गाँव के हरेंद्र प्रसाद की पत्नी इन्दू देवी चारा काटने हेतु अपने खेत की तरफ गई थी कि एक जंगली जानवर हमला कर मौत के घाट उतार दिया एवं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया, तब से ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त है l
जद यू कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर चौक के बाबा मैरेज हॉल में जद यू कार्यकर्ताओ की रविवार की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुँवर की अध्यक्षता में हुईlबैठक में आगामी बाइस जनवरी को जिले के भी एम फील्ड में एन डी ए के सभी घटक दलों के बैठक को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने वी एम फील्ड में 22 जनवरी को बैठक रखी गई है, जिसमे जद यू कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में बैठक में भाग लेने की अपील की। वंही विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र कश्यप ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जदयू कार्यकर्ता भाग लेंगे l मौक़े पर अन्य कार्यकर्ता शामिल थे l
यह भी पढ़े
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने धरान बाजार पर जय मां दुर्गा इंटरप्राइजेज का किया उदघाटन
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
सहरसा : 2 घंटे में लूट कांड का पर्दाफाश, फर्जी निकला मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
सीवान पुलिस ने विक्की गोलीकांड में जीवन यादव को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : दारोगा बेटी की मौत की खबर सुन भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता
स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की प्रतिमा का सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण
आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्वी