सिधवलिया की खबरें : सीएम की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के पकड़ी गाँव मे आगामी चार जनवरी को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैँ l गोपालगंज जिले के वरीय पदाधिकारियों का प्रतिदिन दौरा जारी है l शनिवार को ए डी एम( पी जी आर ओ) राधाकांत ने करसघाट के पकड़ी गाँव स्थित पोखरे के इर्द गिर्द बने पंचायत की राशि से निर्मित झरना,पोखरे के चारों तरफ निर्मित छठ घाट एवं रनिंग ट्रेक, ट्रेक के चारों तरफ लगे स्ट्रीट लाइट, टाइल्स एवं मार्वल के साथ तालाब मे सीढ़ियाँ आदि का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया l
उन्होंने पोखरे मे सेल्फी पॉइंट,आदर्श आँगनबारी केंद्र सह पोषण वाटिका तथा लगा झूलों, युवाओं के लिए पोखरे के चारों तरफ फेवर ब्लॉक, बत्तक शेड,पुस्तकालय,चिल्ड्रन पार्क सह जिम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया l
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी चार जनवरी को पकड़ी गाँव स्थित महादलित टोले मे लोगों एवं जीविका दीदियों से जन संवाद भी करेंगे l इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार पंचायत स्तरीय निर्मित योजनाओं का अवलोकन कर उद्घाटन करेंगे l निरीक्षण के दौरान जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ प्रीतिलता, सीडीपीओ,मुखिया मुन्ना कुंवर सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे l
शराब के नशे में तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैकुंठपुर थाने के फैजुल्लाहपुर गाँव के अर्जुन कुमार, महम्मदपुर थाने के दीपहू पकड़ी गाँव के सुजीत कुमार एवं हरपुर टेंगराही के भिखारी सहनी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी दिल्ली पहुंच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, महाराष्ट्र एटीएस ने 16 नागरिकों को पकड़ा; ऐसे छिपाई पहचान
सीवान की खबरें : अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा
रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर बना कचड़ा घर,सुधि लेने वाला कोई नहीं