सिधवलिया की खबरें :  यूनियन के मंडल मंत्री  और अन्य नेताओं का रेल कर्मचारियों ने  किया भव्य स्वागत 

सिधवलिया की खबरें :  यूनियन के मंडल मंत्री  और अन्य नेताओं का रेल कर्मचारियों ने  किया भव्य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बुधवार को सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यूनियन के मंडल मंत्री नरेंद्र बहादुर सिंह और अन्य नेताओं का रेल कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। स्टेशन पहुंचे यूनियन के अधिकारी स्टेशन के पैनल रुम पहुचे, जंहा स्टेशन अधीक्षक प्रभाशंकर प्रसाद ने कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर त्वरित कार्यवाही करने का अधिकारियों ने आश्‍वासन दिया।

उसके बाद अधिकारियों ने पीडब्ल्यूआई,आईओडब्ल्यू कार्यालय के परिसर में रेल कर्मचारियों के साथ सभा की।सभा को सम्बोधित करते हुए मंडल मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान, ट्रैक मैन साथियों का रिक्स एलोवेन्स बढ़ाने,एन पी एस को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए हमारी यूनियन प्रतिबद्ध हैं।सभा को यूनियन के

वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री नरेंद्र बहादुर सिंह,मंडल अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह सहित दर्जनों नेताओ ने सम्बोधित किया।मौके पर स्टेशन अधीक्षक के अलावा राजीव रंजन,मिथलेश प्रसाद,विनय कुमार पांडेय,पवन कुशवाहा सहित दर्जनों रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

वाहन चेकिंग के दौरान 243 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक टेम्पू बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 243 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक टेम्पू बरामद कर शराब बेचने के आरोपी एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने की पुलिस डुमरिया पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी कि महम्मदपुर से चम्पारण की तरफ जा रही टेम्पू की जांच की, जिसमे 243 लीटर अंग्रेजी शराब लदी थी l पुलिस ने शराब सहित टेम्पू को बरामद की तथा टेम्पू पर सवार सारण जिले के गोपालपुर मझली चौक की रानी देवी तथा पटना जिले के बख्तियारपुर थाने के मटोला रजोर गाँव के कुंदन कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

शराब के नशे में पांच गांव के छह युवकों को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने शराब के नशे में पांच गांव के छह युवकों को गिरफ्तार किया । उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में शेर गांव के मंजीत कुमार, हसनपुर के राजेश सहनी, पथरा के राजू साह ,ख्वाजेपुर गांव के अबरार हुसैन, राजकुमार और बढेया गांव के परशुराम महतो है। जिन्हे शराब सेवन में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया l

 

 

भीषण गर्मी और उमस से  छात्रा बेहोश

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

भीषण गर्मी और उमस मे संचालित होता सरकारी स्कूल छात्र,छात्राओं की सेहत पर प्रतिकूल असर डाल रहा है l बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया बाजार की छठी क्लास की छात्रा मनीषा कुमारी क्लास रूम में ही गर्मी का कारण बेहोश हो गई l छात्रा के बेहोश होते ही स्कूल में अफरा,तफरी का माहौल कायम हो गया l आनन,फानन में बेहोश छात्रा को विद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पहुंचाया जंहा चिकित्सको द्वारा छात्रा का इलाज किया गया l छात्रा बुचेया कलीटोला गाँव निवासी माघा राय की पुत्री मनीषा कुमारी है l

 

यह भी पढ़े

जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट के बाद भीम आर्मी के सदस्यों ने थाने पर किया हंगामा 

खादर में गाड़ के रखा 140 लीटर शराब पुलिस ने किया बरामद, प्राथमिकी दर्ज

बिहार में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, बेहोश हुई 48 स्कूली छात्राएं , हॉस्पिटल में कराना पड़ा भर्ती

भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट लिखी गाडी के  चपेट में आने से दो युवकों की मौत,  एक महिला की हालत गंभीर

बिजली विभाग के बेवफाई से भीषण गर्मी में शिक्षक कॉलोनी के दर्जनों परिवार परेशान

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!