सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर थाने में राजा राम ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने में नए थानाध्यक्ष के रूप में राजा राम ने पदभार ग्रहण किया l पदभार ग्रहण के दौरान नए थानाध्यक्ष राजाराम ने कहा कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र मे अपराध पर लोक लगाकर लोगों से सामंजस्यतापूर्ण कार्य किया जाएगा l लोगो की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी l
मारपीट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया जयराम टोला मे छापेमारी कर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि जयराम दास के टोले का राजेश राय से पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया l
महिला के साथ किया मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवालिया थाने क्षेत्र के जलालपुर गाँव मे एक महिला को उसी टोले के कुछ लोगों ने मारपीट किया l थाने की पुलिस ने उक्त महिला के बयान पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि जलालपुर गाँव की उमरावती देवी को जमीनी विवाद के मामले मे उसी गाँव के छोटेलाल महतो,सीता देवी, ऋतिक कुमार सहित छ: व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिया l पुलिस ने उमरावती देवी के बयान पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
महिला के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के बुचेया गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को कुछ लोगों ने मार पीट किया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने बुचेया की पुतुल देवी के बयान पर छ: व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि बुचेया गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर उसी गाँव के रंजन कुमार, शिवकुमारी देवी,राजेश प्रसाद,नीतीश कुमार,फूलमती देवी और राजन्ति देवी ने मिलकर मारपीट किया l पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव मे छापेमारी कर 3.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़पुर गाँव के राहूल सिंह को 3.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
नालंदा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
किसी भी मौसम में पाकिस्तान को नहीं मिलेगा सतलुज व ब्यास नदियों का पानी,क्यों?
विसर्जन में फायरिंग करने वाला सहित 4 गिरफ्तार
अमेरिका से निकाले जाएंगे 487 अवैध भारतीय प्रवासी