सिधवलिया की खबरें : रामजानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगं जिला के सिधवलिया प्रखंड के झझवा गाँव मे रामजानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा मे हाथी,घोड़े, गाजे बाजे शोभा बढ़ा रहे थे l कलश यात्रा झझवा से निकलकर कुशहर, महम्मदपुर चौक, गोपालपुर,काशी टेंगराही, हरपुर टेंगराही, खोरमपुर होकर डुमरिया नारायनी नदी मे जल भर कर पुन : झझवा यज्ञ स्थल तक पहुंची l
कलश यात्रा मे लगभग ग्यारह सौ एक कन्याओं ने कलश यात्रा मे शामिल हुई l कलश यात्रा के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था l पुरोहितो के शंखनाद एवं सिंहा की आवाज़ से पूरा क्षेत्र यज्ञमय हो गया था l
यज्ञ के पूरोहित सुकांत द्विवेदी ने बताया कि आज से मंडप प्रवेश, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं हवन आरम्भ होगा l छ: दिवसीय इस महायज्ञ मे 26 फ़रवरी को प्रणप्रतिष्ठा व पूर्णाहुति होगी और पूरे दिन रामलीला का आयोजन होगा l
मौक़े पर, अशोक कुमार,कृष्णा कुमार,अभिषेक कुमार,नितेश, रविरंजन, गुड्डू सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l
पुलिस ने छापेमारी कर तीन वारंटी को किया गिरफ्तार
मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया सिधवलिया बाजार मे छपेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बीट्टू ने बताया कि बुचेया सिधवलिया के राहूल कुमार, विक्की कुमार व हरीशंकर प्रसाद गुप्ता को न्यायालय भेज दिया l
सिधवलिया मे वंध्याकरण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधवलिया मे वंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने किया l शिविर मे शल्य चिकित्सक डॉ. पियूष रंजन ने कुल चौदह महिलाओं का वंध्याकरण किया l मौक़े पर, विजय राय, लकी. सिंह, दरोगा राम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे l
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सिधवलिया गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने ब्याया कि सिधवलिया गाँव के उमेश साह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
श्मशान कांड में पुलिसिया कार्रवाई से डर के माहौल को दूर करने को मढ़ौरा एसडीओ ने बैठक
महाकुंभ में अब तक 59.31 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
दरौली पुलिस ने स्कार्पियो से 414 अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, दो फरार
असम में अब नहीं मिलेगा मुस्लिम विधायकों को नमाज ब्रेक. 90 वर्षों से चली आ रही परंपरा खत्म
भारतीय सेना खरीदेगी 220 एंटी-एयरक्राफ्ट गन, दुश्मन के ड्रोन और हवाई हमलों पर होगा करारा प्रहार