सिधवलिया की खबरें : बुधसी गाँव मे रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गाँव मे रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हाथी, घोड़े, बैंड बाजे एवं सिंहा की आवाज़ से पुरा क्षेत्र यज्ञमय हो गया था l कलश यात्रा सिधवलिया स्थित यज्ञशाला से चलकर , देवकूली, भोजपुरवा, महम्मदपुर, गोपालपुर, काशी टेंगराही, खोरामपुर चौक होकर डुमरिया नारायणी नदी के रिवर फ्रंट के पास जल भर कर पुन: यज्ञस्थल तक पहुंची l
कलशयात्रा मे लगभग पांच हजार कन्याओं के साथ अन्य महिला पुरुष श्रद्धालु तथा विद्वानों ने मंत्रोच्चरण के साथ जयकारे लगा रहे थे l महायज्ञ के मुख्य कार्यकर्ता गोपाल दास जी महाराज ने बताया कि आज से मंत्रोच्चारण के साथ हवन,पूजन व अयोध्या के कथावाचक श्री निर्भयानंद जी महाराज का प्रवचन का शुभारम्भ होगा l कलश यात्रा मे विनय सिंह,राकेश सिंह, अंकित, अशोक सिंह, बालिंदर पंडित,हरिनन्दन पंडित, भूषण राम सहित अन्य भक्त शामिल थे l
बंध्याकरण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. मनवर आलम ने किया l शिविर मे कुल अठारह महिलाओं का वंध्याकरण किया गया तथा मुफ्त मे दवाइयाँ दी गईं l मौक़े पर डॉ. पियूष रंजन,विजय राय, लक्की सिंह, लाल महम्मद, दरोगा राम सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l
शराब के नशे मे चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे चार युवकों को गिरफ्तार किया तथा एक युवक के पास 0.360 मिली. अंग्रेजी शराब बरामद किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरौली थाने के पछरुखिया गाँव के संतोष पंडित तथा कहला गाँव के 0.360 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ धनंजय हाजरा उर्फ़ धनंजय मांझी तथा सिधवलिया थाने के दंगसी गाँव के सन्नी देवोल और लरौली गाँव के शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा में एन एच 27 पर अज्ञात वाहन के टक्कर से उतर प्रदेश के एक व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक के पिता ने सिधवलिया थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी कराई है l
बताते चलें कि तीन दिसम्बर की रात बरहिमा चौक पर एन एच 27 पर सड़क पार करते समय उत्तर प्रदेश के पडरौना जिला के बसहिया बणवीरपुर गांव के एक ट्रक के खलासी सफी आलम की मौत अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ जाने के कारण हो गई थी l मामले में मृतक के पिता सलाउद्दीन अंसारी ने सिधवलिया थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी कराई है l
लाठी डंडे से हमला में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के लोहिजरा ठेकही टोला में हुए जमीनी विवाद में कुछ लोगो ने लाठी डंडे से हमला कर घायल दिया l घायल रामबाबू यादव को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लाया गया जहाँ से चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर कर दिया l इस मामले में लोहिजरा ठेकही टोला के बासुदेव प्रसाद ने इसी गांव के प्रभुनाथ यादव,गणेश यादव,राजू यादव,मकसूदन यादव,मुकेश यादव तथा धनपत यादव के विरुद्ध जमीनी विवाद में मारपीट कर घायल करने की नामजद प्राथमिकी कराई है l पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़ें
भगवद गीता भारत की सांस्कृतिक विरासत की आधारशिला है- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
2 सगे भाई सहित 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार:यूट्यूब से देखकर सीखा ठगी का धंधा
पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी,महिला कान्स्टेबल की मौत तीन हालत गंभीर
मुंगेर में दो सीएसपी संचालकों से बदमाशों के एक ही गैंग ने ली लूटपाट
मुंगेर में दो सीएसपी संचालकों से बदमाशों के एक ही गैंग ने ली लूटपाट