सिधवलिया की खबरें : एस डी आर एफ की टीम ने किशोर का शव खोज लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के भोजपुरवा गाँव से निकली कलश यात्रा मे शामिल किशोर जल भरने के दौरान नारायणी नदी मे डूबने से लापता होने के कारण सोमवार को एस डी आर एफ की टीम खोजबीन की, तथा सतरघाट पुल के समीप उसका शव को खोज निकाली l एस डी आर एफ की टीम डुमरिया घाट से सतरघाट तक नदी के दोनो तरफ लापता किशोर् की खोजबीन की और सोमवार को खोज कर पाई l
किशोर का शव मिलने के बाद बैकुंठपुर के अंचल पदाधिकारी गौत्तम कुमार सिंह,महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजा राम सहित अन्य लोग डुमरिया स्थित रीवर फ्रंट पर मौजूद थे और शव का शिनाख्त करने के लिए परिजनों को बुलाया गया था l परिजनों के शिनाख्त के बाद थाने की पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
ज्ञात हो कि महम्मदपुर थाने के भोजपुरवा से निकली कलश यात्रा मे टेकनवास गाँव के नंद कुमार प्रसाद का सोलह वर्षीय पुत्र रोनक कुमार डुमरिया नारायणी नदी मे जल भरने शनिवार को गया था परन्तु जल भरने के दौरान पैर फिसलने के कारण डूब कर लापता हो गया l सूचना पाकर पहुंची एस डी आर एफ की टीम ने रविवार को भी खोज नहीं पाई थी l
पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सूरहिया गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को उसके पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया l उक्त व्यक्ति के बयान पर थाने की पुलिस ने उसके पट्टीदार सहित सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है ल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सूरहिया के देवकुमार महतो को उसी के पट्टीदार मुकुंद महतो सहित सात व्यक्तियों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिये जिन पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
सात व्यक्तियों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बरौली पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता ब्रजनंदन सिंह ने रामपुर सिकटिया के सात व्यक्तियों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी कराई है l सिधवलिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि रामपुर सिकटिया के रामाशीष पाण्डेय,सुरेंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह,रामचंद्र सिंह,कृष्णा पाण्डेय,और देवेंद्र सिंह के विरुद्ध विजली चोरी की प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
चोरों ने दुकान से चुराई दस लाख की सामग्री
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के काशी टेगराही गांव स्थित मीरा पेंट व हार्डवेयर की दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान का मुख्य दरवाजा खोल कर रविवार की रात, पेंट,चप्पा कल, पुट्टी , मोटर, बिजली का जनरेटर पाइप, सहित 10 लाख की सामान चोरी की चोरी कर भाग निकले l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने दुकानदार के दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि काशी टेंगराही के शम्भू सिंह अपनी पेंट व हार्डवेयर की दुकान बंद कर घर चले गए l आधी रात के बाद सुनसान पाकर अज्ञात चोरों ने दुकान के उपर से अल्बस्ट्स तोड़ मुख्य दरवाजा खोल कर दुकान से पेंट,चप्पा कल,पुट्टी,मोटर,विजली का जनरेटर,पाईप, सहित दस लाख सम्पत्ति की चोरी कर फरार हो गए l सुबह शंभू सिंह सोमवार को दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान खोलकर चोरी कर ली गई है l उनके बयान पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर जाँच पड़ताल कर रही है l
यह भी पढ़े
अस्पताल में भ्रष्टचार उजागर करने पर प्रभारी ने पत्रकार समेत 4 पर दर्ज कराई प्राथमिकी
सीवान की खबरें : टीबी की बीमारी से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई
सुरभि राज को मारी गई थी 6-7 गोली पर चैंबर में नहीं मिले खून के निशान
चैत्र नवरात्र इस बार आठ दिन का होगा
साइकिल और पोशाक के लिए 75% की अनिवार्यता खत्म!
जस्टिस वर्मा का मुद्दा का काफी संवेदनशील: सभापति