सिधवलिया की खबरें : अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी ने छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनने की सिखाएं गुर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना की महिला अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी ने प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनने, अपनी रक्षा करने, लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए शनिवार को जागरूक किया l विद्यालय पहुंची सतिभा कुमति ने विद्यार्थी जीवन कैसा हो, इसके लिए प्रेरणा दी l
उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को टास्क देकर प्रश्नों को हल करने के कई तरीके बताया l वर्ग नव की छात्रा अदिति श्रीवास्तव, प्रियंसि कुमारी तथा वर्ग दस की छात्रा चाहत कुमारी और हर्षिका कुमारी के पूछे सवालों का जवाब देते हुए दरोगा सतिभा कुमारी ने पुलिस अधिकारी बनने के लिए विषयों एवं कक्षाओं पर प्रकाश डाला l
उन्होंने अंत्याक्षरी एवं खेलों की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाल कर शब्दकोष एवं बौद्धिक विकास की महत्ता को भी बताया.बच्चों एवं शिक्षकों को लगन एवं मेहनत से पठन पाठन करने, एक दूसरे की रक्षा करने, सादा खानपान, रहन सहन तथा उच्च विचार तथा अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने के लिए संकल्पित किया l मौक़े पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह सहित सभी शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित थे l
शराब बिक्री के मामले की अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने सिधवलिया गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब बिक्री के मामले के प्राथमिकी अभियुक्त इस्लाम मियां को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हत्या मामले के प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हकाम गांव में छापेमारी कर पूर्व के हत्या के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त जितेंद्र साह को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डुमरिया और जगिरहा अमरपुरा से तीन वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांव डुमरिया और जगिरहा अमरपुरा से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटीयो में अमरपुरा जगिरहा के जवाहर महतो और डुमरिया के रंजीत सहनी तथा मोहर सहनी है ।जिसे पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नीलगाय बाइक से टकराने से दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के ढेहा सुपौली गांव के समीप नीलगाय बाइक से टकरा गई।जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।घायलो में तीरबिरवा आयुष शर्मा और सुजीत शर्मा है।
दोनो बाइक से दिघवा दुबौली सुजीत शर्मा के ससुराल से अपने घर तिरबीरवा जा रहे थे, तभी ढेहा सुपौली नेशनल हाईवे पर अचानक नीलगाय से टकरा गई, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को निजी अस्पताल में भेजा गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। परिजन तत्काल पहुचकर दोनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए ।घायलो सुजीत शर्मा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पढ़े
ग्यारह हजार के बिजली की तार गिरते ही लोगो मे अफरा तफरी मंचा गई
मशरक की खबरें : सारण के मशरक में दो कमरे मेंं होती है 8 वीं तक पढ़ाई
देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है-विधायक
संसद की सुरक्षा में चूक के ‘मास्टरमाइंड’ ललित झा को लेकर बड़ा खुलासा, पिता और भाई ने बताया ‘असली सच’
पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 16 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
सिसवन की खबरें : पंचायत उप चुनाव में तीन लोगों ने किया नामांकन