सिधवलिया की खबरें : वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंजयमान हो रहा क्षेत्र
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गांव वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंजयमान हो रहा है l यंहा आयोजित रुद्रमहायज्ञ सह शिवमहापुराण कथा में सुबह से ही यज्ञवेदी पर अयोध्या से पधारे आचार्य वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पाठ संपन्न करवा रहे हैं , वहीं, पुरुष एवं महिलाएं यज्ञवेदी के परिक्रमा के साथ पंडाल में स्थापित शिव परिवार के प्रतिमाओं का दर्शन कर रही है l यज्ञस्थल पर सुबह से ही मेला लगा है तथा बच्चे झूले का आनंद उठा रहे हैं l शनिवार की रात्रि मे प्रवचन कार्यक्रम होगा l यज्ञ के आयोजन में गोपालदास जी महाराज,आनंद कुमार राज, ललन राम,सुनील कुमार,दिलीप कुमार,रंजन कुमार सिंह,रामाकांत सिंह,विवेक कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है l यज्ञ की पूर्णाहुति 14 दिसंबर को की जाएगी l
14 चक्का ट्रक से 387 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सिधवलिया पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व मे एन एच 27 के बरहिमा टोल गेट पर गहन वाहन जांच किया जा रहा था l इसी क्रम में पुलिस ने एक 14 चक्का ट्रक से 387 कार्टून में 3483 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चम्पारण जिला के पिपराकोठी थानाक्षेत्र के जीवधारा मलाई टोला का परमेश्वर सहनी और मुज्जफरपुर जिले के कथैया थानाक्षेत्र के साधनपुरा गांव का अखिलेश कुमार है l पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर लिया l जबकि, दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
759.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर ओवर ब्रिज के नीचे से एक कार और एक टेम्पू में ड्रम मद केमिकल के नीचे छुपाकर रखा गया 759.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l आरोपियों ने ड्राम में नीचे शराब रखकर ऊपर से प्लास्टिक में बांधकर केमिकल रखे गए थे l महम्मदपुर पुलिस ने शराब,टेम्पू और कार को जब्त कर लिया और गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायालय में भेज दिया l
घर से भटकी वृद्ध महिला को पुलिस ने परिवार को किया सुपुर्द
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव में शुक्रवार की रात एक बूढ़ी महिला भटकते हुए पहुंच गई थी l महिला ठंड से कांप रही थी l ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर का पता लगाया l महिला का घर सिवान जिले के भगवानपुर था, पुलिस ने महिला के बेटे को बुलाकर महिला को बेटे को सुपुर्द कर दिया l
जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर और सिधवलिया थानों में अंचलाधिकारी प्रीतिलता की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया l जनता दरबार में फरियादियों के आवेदन पर मामले की सुनवाई करते हुए त्वरित कार्यवाही की गई और मामले का निष्पादन किया गया l मौके पर महम्मदपुर थाने में थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा सिधवलिया थाने में थानाध्यक्ष हरेराम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा
गंगापार तौफिर देवी दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, हथियार बनाते 4 कारीगर गिरफ्तार
बांका में हथियार की खरीद बिक्री को लेकर पुलिस ने छापेमारी, मौके से अपराधी को किया गिरफ्तार
सुलेखा हत्या कांड में शामिल 50-50 हजार रुपये का दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
अररिया में व्यवसायी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और रुपए बरामद
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट हुआ प्रकाशित
स्टेटिक दंडाधिकारी जसवंत सिंह ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यवहार
डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड की बरसी