सिधवलिया की खबरें : या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से गूंजयमान हुआ क्षेत्र
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। के मंत्रोच्चारण से पूरा प्रखंड गूंज उठा l शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सभी पूजा पंडालों,दुर्गा मंदिरों में भक्तिभाव से माता दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर कलश स्थापना किया गया l प्रखंड के महम्मदपुर स्थित दुर्गा मंदिर,सिधवलिया सब्जी मंडी पूजा पंडाल,महावीर चौक के पूजा पंडाल,स्टेशन चौक के पूजा पंडाल में श्रद्धा भाव से भक्तों ने पूजा अर्चना की और कलश स्थापना किया l
शिक्षक और शिक्षिका का विद्यालय के कार्यालय में कर लिया हाथा पाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा के उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय चरवाहा के एक शिक्षक और शिक्षिका का विद्यालय के कार्यालय में ही जबरदस्त हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l घटना 28 सितंबर की बताई जा रही है l
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शिक्षिका का छाता, मजाक में किसी ने छिपा दिया था और इसी को लेकर विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिका के बीच जमकर हाथापाई हो गई l
जिसे वँहा खड़े एक अन्य शिक्षक ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया l घटना के वीडियो वायरल होते ही बिशुनपुरा मुखिया शेर कुमार साह विद्यालय में पहुंचे और घटना की जानकारी लिए, हालांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता l
शराब के नशे मेंचार व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा कोठी गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया l गस्ती के दौरान अवर निरीक्षक महेंद्र राम ने विशुनपुरा कोठी गांव से शराब के नशे में राजेंद्र महतो को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
वहीं दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने सलेमपुर में छापेमारी कर एक वारंटी तीजा मियां वंही बरहिमा मठिया से दो वारंटियों फुलेना महतो और रामनाथ महतो को गिरफ्तार किया l तीनो वारंटियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर में नवरात्रि के प्रथम दिन निकला कलश यात्रा
कमल नयन श्रीवास्तव को मिलालाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान
जमुई में हार्डकोर नक्सली बालमुकुंद उर्फ गुड्डू यादव गिरफ्तार
किराना व्यवसायी से 20 लाख की लूट:सीतामढ़ी में एसबीआई में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे पैसे
6 अपराधी लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार