Breaking

सिधवलिया की खबरें : पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे कर्मचारी संघ,छपरा का दौरा केंद्रीय कर्मचारी संघ दिल्ली की टीम ने किया

सिधवलिया की खबरें : पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे कर्मचारी संघ,छपरा का दौरा केंद्रीय कर्मचारी संघ दिल्ली की टीम ने किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिध‍वलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे कर्मचारी संघ,छपरा का दौरा केंद्रीय कर्मचारी संघ दिल्ली की टीम ने किया l दौरा के दौरान टीम ने सिधवलिया मे पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि यूपीएस की शिकायतों को केंद्र सरकार को दूर करना ही पड़ेगा l शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. ए एच अंसारी और जोनल सचिव रमेश मिश्र संयुक्तरूप से सिधवलिया मे कर्मचारियों की समस्याओं के निष्पादन करने का आश्वासन दिया l

केंद्रीय मंत्री एस आर सहाय,एल के शर्मा अमिताभ गौतम प्रेमनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से सिधवलिया स्टेशन के प्रांगण मे कर्मारियों से कहा कि केंद्र सरकार को आठवें वेतन मान के अनुसार वेतन,पेंशन हेतु न्यूनतम सेवा अवधि बीस वर्ष, डी ए की राशि पर व्याज के साथ भुगतान करने सहित अन्य मांगे पूरा करना ही होगा l उन्होंने केंद्र सरकार की गलत नीतियों को कर्मारियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का हम मिलकर विरोध करेंगे l हम सभी मिलकर संगठन को मजबूत बनावे l मौक़े पर ,सिकंदर राय, राहूल सिंह, प्रभाशंकर दीपक,संजय बैठा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे l

 

दो शिक्षकों के असामयिक निधन के बाद शोक सभा आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिध‍वलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिला के  सिधवलिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय झझवा के दो शिक्षकों के असामयिक निधन के बाद शोक सभा आयोजन की सिलसिला थम नही रहा है l मृदुभाषी एवं व्यक्तित्व के धनी दोनो शिक्षकों के निधन पर उक्त विद्यालय के प्रांगण मे शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि की गई l शोक सभा आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों के आँसू सुख नही रहे थे l

मौक़े पर, डी पी ओ प्रवीण कुमार प्रभात, बीपीएम विकास सिंह,लेखपाल राजन कुमार,विनय सिंह, राजेश कुमार,संदीप कुमार,राजीव कुमार सहित छात्र छात्राएं शामिल थे l ज्ञात हो कि शिक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय तथा नीरज कुमार पांडेय का निधन दो दिन पूर्व हो गया था l वहीं, बी आर सी तथा अन्य विद्यालयों मे भी शोक सभा आयोजित कर प्रार्थना एवं पुष्पांजलि की गई l

 

वाहन जांच के दौरान 5.185 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिध‍वलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के एन एच 27 स्थित बरहीमा टोल प्लाजा के पास वाहन जांच के दौरान 5.185 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार व्यक्ति सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानाक्षेत्र के महमदपुर गांव का नीलेश कुमार है l बता दें कि सिधवलिया थाने के ए एस आई अमीर आलम पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के बरहीमा टोल प्लाजा के पास वाहन जांच कर रहे थे,कि गोपालगंज के तरफ से आ रही एक बस की जांच करने पर बस में गांजा बरामद किया गया ,जो प्लास्टिक में पैक करके ले जाया जा रहा था lगिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

उत्‍पाद पुलिस ने शराब के नशे मे आठ युवकों को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, सिध‍वलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे आठ युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के महुआ से शैलेश यादव, बनकटी उत्तर से जितेंद्र मांझी,महम्मदपुर थानाक्षेत्र के हकाम से राजन कुमार और लालबाबू महतो,सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा बाजार से भान साह,चंदन महतो,राजू कुमार और संतोष कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l

 

 

यह भी पढ़ें

कायाकल्प कार्यक्रम – स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

मोतिहारी पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल

गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति!

बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान

सोशल पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा 

गोपालगंज में दो दिन के अंतर में एक ही  विद्यालय  के दो शिक्षकों की असामयिक मौत

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?

भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!