सिधवलिया की खबरें : बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कर्मियों का हुआ विरोध
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बाजार में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कर्मियों को कुछ देर के लिए ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के मन मे ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी कि पहले से बकाया राशि होने के कारण बिजली का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा।इस बाबत जे ई मो दानिश ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाना सरकार की योजना है। जिसके तहत लगभग दो वर्ष पहले शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।अब ग्रामीण क्षेत्रो में लगाने का काम शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा कि पूर्व के बकायेदारों को भी बिभाग द्वारा राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व के बकायेदार या तो सक्षम हो तो बकाया राशि एक बार मे जमा कर सकते हैं। या फिर बकाया राशि को 300 दिनों में इंसोलमेंट बनाकर प्रतिदिन रिचार्ज से काट लिया जाएगा।जिससे पूर्व के बकायेदारों को बिल चुकाने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से गड़बड़ी की समस्या खत्म होगी और उपभोक्ता स्वयं रिचार्ज कर बिना रुकावट बिजली का उपयोग करते रहेंगे वंही उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने में बाधा उत्पन्न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा और उचित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।हालांकि कुछ देर के बाद स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया।
एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शब्राब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने वाहन जाच के क्रम में एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शब्राब बरामद किया। बताते चलें कि महम्मदपुर थाने के दरोगा पिंटू कुमार पुलिस बल के साथ महम्मदपुर,छपरा एस, एस 90 पर बागीश मोड़ के समीप वाहन जाच कर रहे थे कि महम्मदपुर की तरफ से छपरा की ओर जा रहे एक कार सवार ने पुलिस को देख कार रोकर फरार हो गया l अशंका होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया। गिनती करने पर कार में अंग्रेजी शराब 250.56 लीटर है।पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन क्र् रही है l
श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का समापन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रखंड के भोजपुरवा में चल रहे श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का समापन हवन पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ किया गया।इस दौरान हवन पूर्णाहुति और भंडारे में भक्तों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।हजारों की संख्या में भक्तों ने हवन कुंड में हवन किया। इस महायज्ञ में नौ दिनों तक श्रीधामवृंदावन से पधारी आरती किशोरी जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया गया।वंही मेले का भी आयोजन किया गया।विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शराब के नशे में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के लरौली गाँव में शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरोगा राजा कुमार ने गस्ती के दौरान शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक राजकिशोर साह को न्यायालय में भेज दिया l
बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सहायक थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के अध्यक्षता में की गई ।जिसमें ईद उल जोहा बकरीद पर्व शांति सौहार्दय के बीच मनाने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान दोनों समुदाय के सदस्यों ने आपसी भाईचारे के बीच बकरीद मनाने पर सहमति जताई जताई।शांति समिति की बैठक में अकबर अंसारी, अंकित सिंह, चांद मोहम्मद ,मोहम्मद रिजवान अली ,सरपंच योगेंद्र राय, रामाधार माझी ,अवर निरीक्षक कुमारी ,संगीता कुमारी आमिर अंसारी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
एनसीईआरटी ने क्यों बदल दिया बाबरी विवाद वाला अध्याय?
संसद में नजर आएगी पति-पत्नी की जोड़ी,शपथ ग्रहण होते ही बनेगा इतिहास
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले
हत्या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार