सिधवलिया की खबरें : दुकान का ताला काटकर चोरों ने इन्वर्टर सहित पैंसठ हजार् की संपति चुराई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एवं सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के समीप स्थित एक फोटो कौपी एवं ऑनलाइन की दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने इन्वर्टर सहित पैंसठ हजार् रूपए का सामान चोरी कर भाग निकले l दूकानदार के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि सोमवार की शाम महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर गाँव के सलामुद्दीन मियां की दूकान महम्मदपुर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ब्लॉक गेट के समीप दूकान है l वे अपनी फोटो स्टेट एवं ऑनलाइन की दूकान बंद कर अपने घर चले गए l
आधी रात्रि को सुनसान पाकर अज्ञात चोरों ने दूकान का ताला तोड़ दिया एवं दूकान मे रखे इन्वर्टर,बैटरी, लेमिनेशन मशीन,प्रिंटर, लैपटॉप सहित पैसठ हजार के सामान की चोरी कर लिया l वहीं, मंगलवार की सुबह दूकानदार ने दुकान पर आया तो दूकान का ताला टूटा एवं सारा सामान गायब देखकर पुलिस को आवेदन देकर सूचना दी एवं पुलिस ने दिये आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है l
नहर को अतिक्रमणमुक्त करने का सख्त आदेश
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सुपौली गाँव स्थित नहर को अतिक्रमणमुक्त करने का सख्त आदेश जिला लोक शिकायत पदाधिकारी,गोपालगंज ने सिधवलिया अंचल पदाधिकारी,प्रीतिलत्ता को दिया है l बता दें कि ढाई वर्ष पूर्व से सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहीमा गाँव निवासी प्रवीर पाण्डेय ने अनुमंदलीय लोक् शिकायत निवारण पदाधिकारी को सुपौली गाँव के नहर पर हुए अतिक्रमणमुक्त करने हेतु आवेदन दिया था, परन्तु अंचल पदाधिकारी सिधवलिया ने समय को टाल मटोल एवं उदासीन रवैया को देखते हुए श्री पाण्डेय ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,गोपालगंज को आवेदन दिया l उनके दिये आवेदन के मददेंजर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सी ओ सिधवलिया को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त आदेश दिया है l
2.88 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर थाना की पुलिस ने बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के रेवतिथ बाजार के एक किराना दूकान में छापेमारी कर 2.88 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दूकानदार को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दूकानदार उमेश साह के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया : असरफ अंसारी
महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाया
वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश
चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत
सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा
बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद