सिधवलिया की खबरें : पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से चोरों ने तेल की चोरी किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर हाल्ट के समीप अवस्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से चोरों द्वारा तेल की चोरी की गई।ट्रक चालक के जगने और विरोध करने पर गोलीबारी भी किया गया।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि महम्मदपुर थानाक्षेत्र के बृजकिशोर हाल्ट के समीप बरौली के प्यारेपुर निवासी जितेंद्र कुमार का पेट्रोल पंप है।जंहा गुरुवार की रात एक ट्रक खड़ा था।
मध्य रात्रि में एक ब्रेजा कार पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और ट्रक के टंकी का ढक्कन तोड़कर तेल की चोरी करने लगे।इतने में चालक की नींद खुल गई और चालक चोरी का विरोध करते हुए शोरगुल करने लगा।तब तक अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले।फायरिंग की आवज सुन पंप कर्मी दहशत में आ गए और इसकी सूचना पंप मालिक जितेंद्र कुमार को पम्प कर्मियों ने दी।
मौके पर पहुचे जितेंद्र कुमार द्वारा घटना की सूचना महम्मदपुर पुलिस को दी गई।आनन फानन में पुलिस दल पहुंच कर घटना की छानबीन करने लगे lवही, पंप संचालक जितेंद्र कुमार ने कहा कि मौके से एक गोली भी मिली। समाचार प्रेषण तक थाने में लिखित आवेदन नही आने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई है। पंप संचालक जितेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन लिखने की प्रकिया चल रहा है।
शेर गांव में घर का ताला तोड़ कर चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव के एक गृह स्वामी के घर का ताला तोड़ घर में रखें नगदी पन्द्रह हजार रुपए, आभूषण व एलईडी सहित अन्य समान की चोरी कर लिए जाने की सूचना है ।इस मामले में गृह स्वामी शालिनी कुमारी ने सिधवलिया थाने में आवेदन अज्ञात चोरों के विरुद्ध दिया है। घटना बुधवार रात्रि की है।चोरी की इस घटना में एक लाख से अधिक की सम्पति चोरी किए जाने की सूचना है। चोरी की घटना का अंजाम चोरों ने उस समय दिया जब घर के सारे सदस्य घर से बाहर ताला लगाकर गए थे ।इस दौरान घर सुना होने का फायदा उठाते हुए चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सड़क दुर्घटना में युवक की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पर 27 के ढेहा सुपौली गांव के पास एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी।मृत युवक का नाम राजेश कुमार महतो था। जो बरहीमा मठिया का रहने वाला था।घटना शुक्रवार देर शाम की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालिस्टर महतो का तीस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार महतो बरहीमा मोड़ से सामान की खरीदारी कर बाइक से अपने घर जा रहा था ।इसी दौरान एक साइकिल में ठोकर मार सड़क पर गिर गया और अज्ञात वाहन ने राजेश महतो को कुचल दिया।
जिससे राजेश महतो एनएच 27 पर गिर कर लहू लुहान हो गया ।स्थानीय लोग द्वारा इलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद सिधवलिया पुलिस ने घटना के सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष हरेराम ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़े
पहाड़पुर में रूद्र महाराज को लेकर हुआ धर्म ध्वजारोहण
अनीस सिंह ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर नाम किया रौशन
बीएसएनएल के संसाधनों को लूटने का प्रयास, 19 दिसम्बर को लखनऊ मे सत्याग्रह – के आर यादव
भगवानपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर तीन पर्चा दाखिल
पीएचईडी का पाइप टूटने से प्रखंड कार्यालय में जल जमाव