सिधवलिया की खबरें : 127 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्ता्ता

सिधवलिया की खबरें : 127 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्ता्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के डुमरिया घाट के समीप एन एच 27 पर वाहन जांच के दौरान महम्मदपुर थाने की पुलिस ने एक कार से 127 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण के साथ तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ एन एच 27 पर गहन वाहन जांच कर रहे थे कि एक कार की जांच में कार मे तहखाना बना कर बॉक्स के साथ 127 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण बरामद किए l शक होने पर पुलिस ने कार में सवार तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया ल इस विषय मे महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जब्त आभूषण की सूचना जीएसटी विभाग को दी गई है, जीएसटी विभाग के अधिकारी थाने में पहुंचकर आभूषणों के ख़रीदगी के बिल की जांच करेंगे l जीएसटी विभाग की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि ये आभूषण कैसे है l

 

कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के एन एच 27 पर डुमरिया पुल के समीप वाहन जांच के दौरान महम्मदपुर थाने की पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर कार मे सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के डुमरिया पुल के समीप एन एच 27 पर गहन वाहन जांच कर रहे थे कि गोपालगंज की तरफ से आ रही एक कार पुलिस को देख तेज गति से भागने लगी l

पुलिस ने कार को रोक कर जांच किया तो कार की डिक्की से 275.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया l पुलिस ने कार सवार हरियाणा के तीन व्यक्तियों यथा, हरियाणा के रोहतक जिला के रोहतक के प्रतीक एहलाउत,सोनीपत जिला के गोहाना थानाक्षेत्र के खानपुर गांव का धर्मेन्द्र और गुड़गांव के सेक्टर 9 के बृजेश कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

वंध्याकरण शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण मे वंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनवर आलम ने किया l वंध्याकरण शिविर मे पाँच महिला एवं दो पुरुषों का वंध्याकरण किया गया l मौक़े पर, डॉ. आयुष कुमार, बैकुंठपुर, लाल महम्मद, विजय राय, लकी सिंह सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित थे l

 

लोहिजरा बाजार में महावीरी मेला बीतने के पांच दिन बाद  प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के लोहिजरा बाजार में महावीरी मेला बीतने के पांच दिन बाद सिधवलिया थाने की पुलिस ने मेला आयोजन के तीनों अखाड़ा समितियों के सदस्यों पर लाइसेंस के उल्लंघन के विरुद्ध प्राथमिकी किया है l सिधवलिय थाने के जमादार संजय पासवान ने बताया कि की गई प्राथमिकी मे 57 लोगो को नामजद और तीन सौ से चार सौ लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है,जिसमे डीजे संचालक और आर्केस्ट्रा संचालक को भी नामजद किया गया है l तथा की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अखाड़ा समितियों द्वारा लाइसेंस का उल्लंघन कर जातिसूचक गाने बजाए गए और डीजे तथा आर्केस्ट्रा का संचालन किया गया. के सअनी संजय पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. 57 लोगो को नामजद और तीन सौ से चार सौ लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l

यह भी पढ़े

 महाराजगंज में संकुल स्तरीय मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

उज्जैन महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, 2 लोगों की मौत, कई घायल

जीविका समूह की दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में विधायक ने रैली निकाली

Leave a Reply

error: Content is protected !!