सिधवलिया की खबरें :  बोलेरो से टक्‍कर लगने से दो मजदूरों की मौत 

सिधवलिया की खबरें :  बोलेरो से टक्‍कर लगने से दो मजदूरों की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के गोपालपुर गाँव स्थित चंदन पेट्रोलियम के समीप एन एच 27 पर डी सी एम गाड़ी से आ रहे मजदूरों को पीछे से बोलेरो के धक्का मारने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा तीन मजदूर् बुरी तरह घायल हो गए l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनो शवो को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा तीन अन्य घायलों को महम्मदपुर स्थित निजी क्लिनिक मे इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया l

बताते चलें कि पूर्वी चम्पारण के डुमरिया घाट थाना के पकड़ी गाँव के उन्नीस वर्षीय बिरंजन कुमार सहनी, केसरिया थाना के मलाही टोला गाँव के रंजीत यादव,शिवहर के मंटू कुमार,सुमन कुमार, रामपुर थाना के डुमरी कर्सरी गाँव के चंदन कुमार दिल्ली से छठ पूजा मे अपने घर डीसीएम ट्रक से आ रहे थे कि रविवार की अहली सुबह थाने के गोपालपुर गाँव स्थित चंदन पेट्रोलियम के समीप एन एच 27 पर ट्रक खराब हो गई जिसके कारण सभी मिलकर ट्रक को धक्का देने लगे l

तब तक पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे सभी मजदूर घायल हो गए तथा मौक़े पर ही बिरंजन कुमार एवं रंजीत यादव की मौत हो गई l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनो शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l अन्य घायलों का इलाज मोतिहारी मे चल रहा है l

 

मारपीट के दौरान एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाने क्षेत्र के जलालपुर एवं महम्मदपुर गाँव मे जमीनी विवाद मे हुई मारपीट के दौरान एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे जलालपुर के उपेंद्र राय व सुशीला देवी तथा महम्मदपुर के विजय सिंह हैँ l

 

शराब के नशे मे छ: व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाना क्षेत्र मे बांसघाट मंसूरिया,माधोपुर,सलेहपुर और सिधवलिया थाने के सुपौली एवं गंगवा गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बांसघाट मंसूरिया के रमेश राम, माधोपुर के कृष्णा सहनी,सलेहपुर के गुड्डू बैठा, गंगवा के अवधेश कुमार, सुपौली के चंदन कुमार व कृष्णा रावत के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

यह भी पढ़े

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पांच वर्ष नौ नवंबर को पूरे हो जाएंगे

प्रधानाध्यापक पद पर चयनित शिक्षक शिक्षिकाएं होंगे सम्‍मानित

अमनौर के नए थाना अध्यक्ष के पद पर योगदान किया कुंदन कुमार

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने  बड़ा पोखरा पर्यटक केंद्र छठ घाट का किया निरीक्षण  

खेल प्रतियोगिता  को लेकर बैठक हुई

मशरक की खबरें :  विधुत करेंट लगनें से मृत शिक्षक के घर पहुंचे बनियापुर विधायक,दी सांत्वना

Leave a Reply

error: Content is protected !!