सिधवलिया की खबरें :  बोलेरो गाड़ी में रखी 220.26 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति  गिरफ्तार 

सिधवलिया की खबरें :  बोलेरो गाड़ी में रखी 220.26 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज)  :

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पद 27 के ओवर व्रिज के पास वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में रखी 220.26 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति बोलेरो गाड़ी पर शराब लेकर गोपालगंज से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान महम्मदपुर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में गाड़ी में रखी 220.26 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार दोनों व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिला काँटी थाना के काँटी गांव के गौरव कुमार और दूसरा कांटी थाना वीरपुर गांव के उमेश पासवान है ।जिसे पुलिस शराब के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

 

 

पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिख सिधवलिया सीओ प्रीतिलता पर लगाए गम्भीर आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज)  :

बैकुंठपुर के पूर्व विधायक जदयु के किसान एवं सहकारिता विभाग के प्रदेश प्रभारी मंजीत सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिख सिधवलिया सीओ प्रीतिलता पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।अपने पत्र में मंजीत सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा गया है कि सविंदा पर नियुक्त राजस्व कर्मचारी शंकर सिंह की सविंदा समाप्त होने के बाद भी अवैध धन उगाही के लिए 30 मई से 16 जुलाई तक शंकर सिंह के डोंगल से दाखिल खारिज का काम किया गया है तथा फिफो भैलुएशन के नियमो को भी ताक पर रखा गया है।

जो नियम के विरुद्ध है।उन्होंने कहा कि एक ही वाद में जंहा एक पक्ष का दाखिल खारिज किया गया वंही दूसरे पक्ष का कोर्ट में केस का हवाला देकर रोक दिया गया । सीओ पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर बिचौलियों और अपने निजी चालक के माध्यम से इन्होंने अकूत सम्पति अर्जित की है। इसको लेकर राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा आर्थिक अपराध इकाई में भी शिकायत करेंगे और जांच कमेटी के गठन की मांग करेंगे ताकि अंचलाधिकारी के भ्र्ष्टाचार को उजागर कर अंकुश लगाया जाए।

 

 

गंडक नदी में लापता छात्रा का दूसरे दिन भी नहीं चला पता

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज)  :

गंडक नदी में लापता छात्रा का दूसरे दिन रविवार को भी नहीं चला पता l एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन किया l
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया स्थित नारायणी नदी के तट पर शनिवार की सुबह रिवर फ्रंट पर सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण एक छात्र गंडक नदी में डूब गया l बताते चलें कि कुशहर गांव के रामप्रीत दास का पुत्र शिवम कुमार शनिवार को सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण गंडक नदी में डूब गया l

घटना की सूचना मिलने परमहम्मदपुर थानाअध्यक्ष अमित कुमार पहुंचे l एनडीआरएफ की टीम गंडक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है l छात्र पंचायत के ही एक विद्यालय में घर से पढ़ाई के लिए निकला था, घर के लोग जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में वह नहीं था l लेकिन वह दोस्तों के साथ गंडक नदी के तट के रिवरफ्रंट पर पहुंचा था l जहां पर पैर फिसलने के कारण गंडक नदी में डूब गया l उसके साथ अन्य दोस्तों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी l फिर पुलिस पहुंची हालांकि एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है l समाचार लिखे जाने तक छात्र का पता नहीं चल पाया था l

यह भी पढ़े

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 24 घण्टे के अखण्ड रामायण पाठ के बाद भजन-कीर्तन आयोजित

ट्यूशन टीचर बन गया हैवान.. क्लास 2 की स्टूडेंट के साथ कर डाली हैवानियत.. हुआ गिरफ्तार

बिहार के प्राइवेट स्कूलों की बढ़ी आफत, एस सिद्धार्थ लेने जा रहे एक्शन; 3 जिले रडार पर

मकेर  पुलिस ने हत्या कांड में वांछित एवं फरार चल रहे नक्सली चंदेश्वर सहनी को किया  गिरफ्तार 

गोलीकांड में ससुर और भतीजा गिरफ्तार

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने पर मजबूर टीचर्स, कमर तक पानी लेकिन सो रहा विभाग

गुरु पूर्णिमा इस वर्ष 21 जुलाई को मनाया जाएगा

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों के लिए फरिश्ता साबित हुए आर पी एफ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार 

शिष्य की संपूर्णता का दिन है गुरु पूर्णिमा

UPSC अध्यक्ष मनोज सोनी के त्याग पत्र पर कांग्रेस हुई हमलावर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!