सिधवलिया की खबरें : पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई l प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए कुल दस कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारी और सहायक कर्मियों की नियुक्ति की l
चुनाव को लेकर नामांकन कोषांग के लिए आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह और कल्याण पदाधिकारी पुष्पराज को नोडल पदाधिकारी बनाया गया,कार्मिक कोषांग के लिए पंचायत राज पदाधिकारी सर्वजीत तथा परियोजना पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है l
सामग्री वितरण कोषांग के लिए श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया तथा परिवहन कोषांग के लिए आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अरमान अली को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया l वहीं, बीडीओ ने ब्रजगृह एवं मतपत्र कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग,निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग,सशस्त्र एवं विधि व्यवस्था कोषांग तथा प्रेक्षक कोषांग का गठन कर नोडल पदाधिकारियों और सहायक कर्मियों की नियुक्ति की l .
चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बरहीमा एन एच 27 स्थित टॉल प्लाजा के पास वाहन जाँच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा नवीन कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाने क्षेत्र के केशो गौरा के सुरेंद्र सहनी चोरी की बाइक के साथ गोपालगंज से आ रहा था कि वाहन जांच करने पर बाइक चोरी की पाई गई l बाइक जप्त कर सुरेंद्र सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण मे समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के सौजन्य से दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने किया l आयोजित विशेष शिविर मे यू डी आई डी एवं हेल्थ कार्ड हेतु 80 विकलांगों का पुराना प्रमाण पत्र जमा किये गए तथा 16 विकलांगजनों ने नये आवेदन जमा किया जिसकी जाँच डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ.अभिजीत कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रवंधक अमरेंद्र कुमार ने की l मौक़े पर, डॉ. आर के सिंह,लक्की सिंह,विजय राय, लाल महम्मद, दरोगा राम सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
बिहारी शिक्षकों की दीपावली पर्व
सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने भूमि विवाद का किया निपटारा
पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय प्राचीन छात्र संघ अधिवेशन आयोजक समिति के अध्यक्ष बने
हरियाणा सरकार सभी बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन का लाभ प्रदान करे : वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
मीडिया अध्ययन विभाग के आशीष ने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया
क्या कनाडा नया पाकिस्तान बना गया है?
डेविड हेडली को तो आपने दिया नहीं, अब आप किस मुंह से विकास यादव को मांग रहे है!