सिधवलिया की खबरें : 35 पोल का बिजली का तार काट रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़, पुलिस को सौपा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के जागीरहा गाँव से बांसघाट मसूरिया गाँव तक 35 पोल का विजली का तार काट रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सौपा l वहीं महम्मदपुर थाने की पुलिस ने दोनो चोरों को थाना लाई l
थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि मंगलवार की रात थाने क्षेत्र के जगीरहा गाँव से बांसघाट मसूरिया तक 35 पोल का विजली का तार सारण जिले के मशरख थाने के डुमरसन गाँव के सुमित कुमार व अनिल कुमार सहित पांच चोरों ने बांसघाट मसूरिया चेवर मे तार काट रहे थे कि ग्रामीणों को भनक लग गई l
ग्रामीणों ने चारों तरफ से चोरों को पकड़ लिया परन्तु तीन चोर भागने मे सफल हो गए l ग्रामीणों ने पकड़े चोर अमित और अनिल को पकड़कर काफी धुनाई की एवं पुलिस को सूचना दी l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनो चोर को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रहे है l वहीं, पुलिस ने काटे गए तारों को जप्त कर लिया है l
संत रविदास की पूजा अर्चना कर उनके तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों मे संत रविदास की पूजा अर्चना कर उनके तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाया गया एवं महा प्रसाद का वितरण किया गया l प्रखंड के शाहपुर नया टोला, बुधसी सीढा, बुचेया कबीराज टोला, बुचेया कलिटोला सहित अन्य गांवों मे कहीं संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर और कहीं उनके तैल चित्र पर पुष्पार्पण कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई एवं पुरोहित रामानंद बौद्ध ने संत रविदास की कथा सुनाई l तदोपरान्त, महा प्रसाद का वितरण किया गया l मौक़े पर, पूर्व सरपंच लालबहादुर राम, पूर्व शिक्षक छोटेलाल राम,संतोष राम, रामाकांत राम, मैनेजर राम सहित अन्य भक्त शामिल थे l
फरार चार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर फरार चार वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सरेया पहाड़ के उपेंद्र दूबे और सुभाष दूबे तथा महम्मदपुर थाने के खोरमपुर गाँव के सुरज कुमार एवम् बैकुंठपुर थाने के पिपरा गाँव के दशरथ साह को पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
संत शिरोमणि रैदास की जयंती मनाई गई
एक तेंदुए की तलाश में दो राज्यों की टीम, दहशतजदा लोग रात भर जग रहे
समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोस्त की हत्या मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
तिरी पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार