सिधवलिया की खबरें : महिला हेल्फ़ डेस्क की इंचार्च सतिभा कुमारी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की महिला हेल्फ़ डेस्क की इंचार्च सतिभा कुमारी ने थानाक्षेत्र के बुंचेया कलिटोला के महादलित बस्ती में महिलाओं से मिलकर उन्हें लोकसभा चुनाव में 25 मई को मतदान करने के प्रति जागरूक किया l
अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी ने महादलित बस्ती की महिलाओं को कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है l मतदान का पर्व सभी पर्व से पवित्र पर्व है l हम सविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकारों का प्रयोग कर मतदान में भाग ले लोकतंत्र को मजबूत करे l
उन्होंने महिलाओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की l महिलाओं की हर प्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है l महिलाओं से किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे महिला हेल्प डेस्क आने को कहा l मौक़े पर, मुन्ना राम, रामावती देवी, सीमा देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l
नशे मे चौदह व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना की पुलिस ने बैकुंठपुर एवं महम्मदपुर के कुछ गांवो मे छापेमारी कर शराब के नशे मे चौदह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महम्मदपुर थाने के ठंडसपुर गांव के सिपाही राय,रमपुरवा के रंजीत कुमार,डुमरिया के सुरेश सहनी,बहदुरा के रविरंजन कुमार,शंकरपुर के बहारन राम,वाल्मीकि
राम,धर्मेंद्र राम मनोज मांझी,तथा उसरी के विजय प्रसाद और सिवान जिले के बसंतपुर थाने के भोपतपुर के नंदलाल महतो,शिवमोहर महतो,भगवानपुर के किताबुद्दीन हाशमी, सारण जिले के पानापुर थाने के रसौली के विकास कुमार,चैनपुर के सोनू कुमार ठाकुर के विरुद्ध उतोआड़ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया
यह भी पढ़े
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन
बिहार के सहरसा में साइबर फ्रॉड करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
प्रत्येक भारतवासी को सीएए कानून पता होनी चाहिए, क्यों?
मुजफ्फरपुर में लूटपाट करने वाले 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और पिस्टल बरामद