सिधवलिया की खबरें : पैर फिसलने से गंडक नदी में युवक डूबा, शव की खोज जारी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र व बरौली प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गढ़ गाव के समीप गंडक नदी किनारे शौच करने गये युवक का पैर फिसलने से कल रविवार की सुबह डूब गया और गायब हो गया l गायब युवक का नाम सत्यम कुमार जो मोहन शाही का पुत्र है। जिसकी उम्र 21 वर्ष के करीब है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सत्यम अपने गांव सलेमपुर गढ़ के समीप से होकर गुजड़ने वाली गंडक नदी के किनारे शौच करने गया है।शौच के बाद युवक का पैर फिसल गया जिससे वह गंडक नदी मे डूब गया। शुरुआत में परिजन अपने से व स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश किए किंतु जब युवक के नही मिलने पर स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों की दी, तो प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम सलेमपुर में पहुच दो दिनों से तलाश कर रही है। हलांकि खबर लिखें जाने तक युवक नहीं मिल सका था।वही परिजनों का रोने चिलाने से माहौल गमगीन बना हुआ है।
अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने पति को चाकू मारकर घायल किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पत्नी के गलत सम्बंध का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने पति को चाकू मारकर घायल कर दिया l जिसकी थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के सुरहिया गांव के पीड़ित मंजूर आलम के बयान पर पत्नी के प्रेमी अरमान अली सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दर्ज प्राथमिकी में मंजूर आलम ने कहा है कि उसकी पत्नी रूबी बेगम का गांव के ही अरमान अली के साथ अवैध सम्बंध है l जिसको लेकर वह गांव में ही रविवार को पंचायती रखा था l पत्नी का प्रेमी अरमान अली अपनी मां नजमा बेगम, अपने फूफा सकलपुरा गांव के सजिम मियां के सह पर आए और जान मारने की नीयत से चाकू से गर्दन पर हमला कर दिए जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
अपनी मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया l पार्टी नेता राघव मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी बारह सूत्री मांगपत्र अंचलाधिकारी को सौंपा l पार्टी नेता राघव मिश्रा ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगो में महंगाई पर रोक लगाना,सिधवलिया अंचल को सूखाग्रस्त घोषित करना,वृद्धा पेंशन की राशि 4 सौ से बढाकर कम से कम 2 हजार करना और बंद नलकुपो को चालू करने सहित बारह मांगे की गई है l धरना प्रदर्शन में सुदर्शन राम,जाकिर हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे l
आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव से मारपीट मामले के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रेम कुमार है। जिसे पुलिस ने मारपीट हुआ गर्म तेल फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
प्रदर्शन कर रहे UPSC के छात्रों से LG ने की मुलाकात
अमनौर के बिपुल का नेशनल फुटबॉल टीम अंडर-17 में हुआ चयन,परिजनों में खुशी का माहौल
मशरक की खबरें : जलाभिषेक करने जा रहे दो बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
पूर्व मुखिया बीरेंद्र सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सिसवन की खबरें : बाबा महेंद्र नाथ धाम लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलााभिषेक
युवक ने सरयु की तेज धारा में छलाँग लगाई, गहरे पानी में डूबा
सहारा इंडिया वालों को मिली खुशखबरी अब 5 लाख रुपए तक करो क्लेम, ऐसे मिलेगा पैसा
देश में मुसलमान सबसे गरीब, मुस्लिम महिलाएं सबसे ज्यादा वंचित- असदुद्दीन ओवैसी
दो बच्चियों का अपहरण करने वाले महिला समेत तीन धराए
सीवान में दिनदहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट का चौबीस घंटा हुए व्यतीत, नहीं मिला सुराग
बिहार में मालखाने से शराब चोरी करते पकड़े गये पुलिसकर्मी, भेजे गये जेल
मुजफ्फरपुर में डीजे बंद करने पर हंगामा, आक्रोशित स्वयंसेवकों ने शिविर कराया बंद