सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ महाशिवरात्रि एवं बंदोबस्ती को लेकर किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत अंतर्गत भागर स्थित मठ पर गुरुवार को अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने ग्रामीणों के साथ महाशिवरात्रि एवं बंदोबस्ती को लेकर बैठक की। बैठक में न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे बैठक के दौरान आने वाले महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी तथा विधि व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई वह शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि मठ परिसर पर मनाया जा सके इसको लेकर विशेष व्यवस्था करने के लिए बातें की गई। वहीं जमीन के बंद बस्ती को लेकर भी ग्रामीणों के बीच में अंचलाधिकारी द्वारा चर्चा की गई।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
शराब पीने के आरोप में सिसवन थाना पुलिस में दो लोगों को किया गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी गुड़ु राम तथा अनिल यादव शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान राजमती देवी के रूप में हुआ है।घायल महिला का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया। वहीं घायल महिला द्वारा मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को सिसवन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी व ट्रंप के बीच हुई सबसे बड़ी न्यूक्लियर डील
पीएम मोदी शक्तिशाली देश के साथ एक नया फॉर्मूला सेट किये
सिर्फ लूटते हैं फर्जी ट्रैवल एजेंट, एजेंसी और वेबसाइट : डा. सत्यवान सौरभ