सिसवन की खबरें : पंचायतों में ढैंचा बीज का वितरण किया जा रहा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा हरी खाद योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ढैंचा बीज का वितरण किया जा रहा है। जहां ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही प्रत्येक किसान को अनुदानित दर 105 रुपये में एक पैकेट 8 किलो बीज का वितरण किया जा रहा है। जहां अभी तक हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत 3 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लिए 30 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है। जहां संबंधित किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायतों में 2-2 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त है। आगे बताया कि कृषि योग्य खेतों में किसानों को खाद डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। भूमि में जीवांश पदार्थ एवं पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि होती है। पोषक तत्वों का निछालन कम से कम होता है। साथ ही पोषक तत्वों के संग्रहण की क्षमता बढ़ जाती है। भूमि की जल धारण, संचयन एवं वायु संचार क्षमता में वृद्धि होती है। भूमि में कार्य करने वाले लाभदायक जीवाणुओं की क्रियाशीलता में भी बढ़ोत्तरी होती है।
लोकसभा चुनाव में सिसवन में 117 बूथ पर होंगे मतदान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के के 66 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गए है । 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।यंहा कुल सिसवन के कुल 117 बूथ बनाये गए है जिसमे एक सहायक बूथ व एक चलंत बूथ है। 66 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है ।
मारपीट महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई।घायल महिला की पहचान ग्यासपुर गाँव निवासी श्रीराम यादव की पत्नी रीता देवी हैं। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
मारपीट में मां बेटी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां बेटी घायल हो गई। घायलों में घूरघाट गाँव निवासी बलभद्र यादव की पत्नी हीरामती देवी व उसकी विवाहिता पुत्री किशुनबारी गांव के वीर बहादुर यादव की पत्नी फूल कुमारी है। सभी घायलों को सिसवन की रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा मरहम पट्टी की गई।
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक की दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में रामपुर गांव के रामेश्वर शाह का पुत्र लच्छन देव साह गंगपुर सिसवन के दिलीप साह की पत्नी अंजू देवी व उसकी सात बर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी शामिल है। घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
दर्जन लोगों का घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
गुठनी. थाना क्षेत्र के डरैला बाजार में आग लगने से किराना दुकान सहित आधा दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया है. आग हरेंद्र राम के दुकान सह घर मे लगी और उनका सब कुछ स्वाहा करते हुये शेषमणि राम के घर को अपनी आगोश में लेकर राख कर दी. इन दोनों लोगो के अलावा जवाहर, संदीप, मोतीलाल, सबिता देवी आदि के फुस की झोपड़ी जल गयी.
मारपीट मामले में 27 पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर क्षेत्र थाना के नदियांव गांव निवासी बृज किशोर गिरी ने स्थानीय थाने में 20 अज्ञात असामाजिक तत्वों के अलावे गांव के ही 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अपने गांव के तेल मिल से तेल लेकर आ रहा था।तभी पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात बीस असामाजिक तत्वों ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने अपने-अपने हाथों में लाठी, डंडा व रॉड लेकर मेरे ऊपर टूट पड़े। वही जयराम और संदीप ने देसी कट्टा लहराते हुए मेरे सरसों का तेल नष्ट कर दिया। साथ ही मेरे पॉकेट से 15 हजार रुपए निकाल लिया। वही इसके पहले मेरे बाबा की समाधि बिगत 25 फरवरी को तोड़ दिए थे। मैं हमेशा भयभीत रहता हूं। ये सभी बराबर मुझे धमकी देते है कि ज्यादा बोलेगा तो तुम्हारी भी समाधि बना देंगे।
बाइक से गिरकर दो युवक हो गये घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मांझी मुख्य मार्ग पर भागर गांव के पास बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढर गांव के सैनीउल्लाह मंसूरी व शराफत मंसूरी है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
ट्रेनवा में हुई मारपीट में एक महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गाँव मे आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायलों में माधोपुर ट्रेनवा गांव के राजू यादव की पत्नी प्रियंका देवी बताई जा रही है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े
क्या है ब्लू इकोनॉमी पॉलिसी जिस पर पीएम मोदी काम कर रहे है ?
भाजपा हो गयी सफाचट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट- तेजस्वी यादव
सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज- सुप्रीम कोर्ट
दो और मुख्यमंत्री जाएंगे जेल- अरविंद केजरीवाल