सिसवन की खबरें : सुख दु:ख में जो सामान्य रहे वही संत है
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा सुख दु:ख में जो सामान्य रहे वही संत है। यह बातें निर्भयानंद जी महाराज ने हसनपुरा प्रखंड के लहेजी में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में कथा के दौरान बुधवार की संध्या 6:00 बजे के करीब कही।
महिला सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन महिला सम्मान समारोह में 2 हजार महिलाओं को किया सम्मानित।नौतन। प्रखंड के नौतन सोना चौक पर बुधवार को 12 बजे के करीब महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला विंग का गठन भी किया गया।
पुलिस ने शराब को लेकर की छपेमरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना पुलिस ने शराब को लेकर की छपेमरी।नौतन थाना पुलिस ने बुधवार को सुबह 10 बजे करीब से सुजांव गांव के नट बस्ती के आस-पास के खेतों में सघन छापेमारी कर रही हैं। इस दौरान पुलिस को आस-पास के खेतों से शराब बनाने वाले उपकरण तथा कच्चे पदार्थ मिल रहे हैं। थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि छापेमारी के दौरान अभी तक 200 लीटर कच्चे पदार्थ बरामद कर नष्ट किए जा चुके हैं।
नाम सुधारने को लेकर दावा आपत्ति का लिया जा रहा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम सुधारने को लेकर दावा आपत्ति का लिया जा रहा है आवेदन।सिसवन प्रखंड के विभिन्न पैक्स में चुनाव होने हैं जिसको लेकर मतदाता सूची का प्रारूप जारी कर दिया गया है। वही मतदाता सूची के प्रारूप में नाम सुधार करने हेतु दावा आपत्ति के आवेदन बुधवार को दिन के 10:00 बजे से सिसवन के अंबेडकर सभागार में लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
बच्चियों के बेहतर तालीम देकर बनाया जा सकता है बेहतर समाज -डॉ अशरफ अली
चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के सौजन्य से 02 नवम्बर को होगा सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह
महावीरी विजयहाता की संजना का एसजीएफआई में हुआ चयन
150से अधिक पुस्तके पुस्तकालय को उपहार में हुई प्राप्त