सिसवन की खबरें : सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत मठिया गयासपुर गांव में सड़क को लेकर परेशान ग्रामीणों द्वारा रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोगों द्वारा सड़क के जमीन को अपना निजी जमीन बता के सड़क निर्माण के कार्य नहीं होने दिया जा रहा है। जिसके चलते आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन करने वालों में शहाबुद्दीन,सईमा खातून,जुलेखा,रेयाज दिन,अशरफ सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
बाइक से गिरकर एक युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के जई छपरा खजुह्टी मुख्य सड़क पर अपने ही बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के खजुह्टी के टोला कृष्णा नगर के रहने वाले रिशु कुमार यादव के रूप में हुई है घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी पुलिस ने रविवार को चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग स्थित काठतल पुल के समीप से छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के राजनपुरा गांव निवासी हरिशंकर यादव के पुत्र रामू यादव के रूप मे हुई है.
गैलन मे रखा करीब 10 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कठतल पुल के समीप शराब का अवैध धंधा चल रहा हैं जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गैलन मे रखा करीब 10 लीटर देशी शराब बरामद की.इस दौरान पुलिस ने मौके से धंधेबाज रामू यादव को भी गिरफ्तार किया.वहीं दूसरी और पुलिस ने शराब के नशे में धूत चैनपुर निवासी अमित प्रसाद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड परिषद की हुई बैठक
मोबाइल एप्प के जरिए ऐसे कर रहे छिनतई, उच्चकों की करतूत सुन कर सन्न रह गई पुलिस
सारण में एमडीएम भोजन के खिचड़ी में मिला गोजर कीड़ा, विद्यालय में छात्रों व गांव के लोगों का हंगामा
अतिपिछड़ों के हितैषी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार :- सतीश